Bazar ke star: मेष राशि में गोचर करेंगे बुध, बाजार में नहीं आएगी तेजी
punjabkesari.in Monday, Mar 25, 2024 - 10:54 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke star: इस सप्ताह 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे की छुट्टी के कारण सप्ताह में बाजार तीन दिन ही कारोबार के लिए खुलेगा और इन तीन दिनों के दौरान भी ग्रह नक्षत्रों की स्थिति बाजार के लिए ज्यादा अनुकूल नहीं है और बाजार में इस सप्ताह कोई बड़ी तेजी नहीं आएगी। पिछले सप्ताह बाजार बंद होने के बाद होली के दिन चन्द्रमा ग्रहण के प्रभाव में आ गए हैं और चन्द्रमा को यह ग्रहण कन्या राशि में हस्ता नक्षत्र में लगा है।
इसके अलावा एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह बुध का गोचर होगा और बुध अपनी नीच राशि मीन से निकल कर मंगल की मेष राशि में गोचर करना शुरू करेंगे।
26 मार्च को चन्द्रमा दोपहर करीब डेढ़ बजे तक अपने ही हस्ता नक्षत्र में कन्या राशि में केतु के साथ गोचर करेंगे और ग्रहण के प्रभाव में आए चन्द्रमा के कारण निवेशक कन्फ्यूज नजर आएंगे।
ग्रहण बुध की कन्या राशि में लगा है और बुध ही ट्रेड के कारक ग्रह भी है लिहाजा बाजार में उतार-चढ़ाव नजर आएगा।
27 मार्च को चन्द्रमा मंगल के चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे लिहाजा इस दौरान बाजार कंसोलिडेशन के मोड़ में नजर आएगा और बाजार में सामान्य कारोबार होगा।
28 मार्च को चन्द्रमा राहु के स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे और इस दौरान भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहेगा।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728