Bazar ke star: चन्द्रमा 4 दिन रहेंगे अस्त, दायरे में घूमेगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2023 - 10:55 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Bazar ke star: एस्ट्रो साइकिल में इस सप्ताह कोई ग्रह राशि परिवर्तन नहीं करेगा और गुरु वक्री और मंगल अस्त स्थिति में ही रहेंगे। हालांकि चन्द्रमा का इस सप्ताह 4 दिन अस्त स्थिति में रहना निवेशकों के कॉन्फिडेंस में कमी लाने का काम कर सकता है। चन्द्रमा मन का कारक ग्रह है और इसके अस्त रहने से निवेशक थोड़ा कन्फ्यूज रह सकते हैं। इस बीच बाजार एक दायरे में ही घूमता हुआ नजर आएगा।
11 दिसंबर को चन्द्रमा दोपहर साढ़े बारह बजे तक गुरु के विशाखा नक्षत्र में रहेंगे और इसके बाद शनि के अनुराधा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस से बाजार की शुरुआत तो सामान्य होगी लेकिन दूसरे हाफ में बाजार में सुस्ती देखने को मिल सकती है। चन्द्रमा इस दौरान मंगल की वृश्चिक राशि में मंगल और सूर्य के साथ गोचर करेंगे और शुक्र की वृष राशि को देखेंगे। इस से हमें सरकारी कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ साथ डिफेन्स, कॉपर, फार्मा, लग्जरी, ब्यूटी, एंटरटेनमेंट के शेयरों में तेजी का रुख देखने को मिल सकता है।
12 दिसंबर को चन्द्रमा 12 बजे तक शनि के अनुराधा नक्षत्र में रहेंगे और इसके बाद चन्द्रमा का गोचर बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा। इस से हमें दूसरे हाफ में बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार के साथ-साथ बैंकिंग शेयरों में फोकस बनता हुआ नजर आ सकता है।
13 दिसंबर को चन्द्रमा सुबह 11 बजे तक बुध के ज्येष्ठा नक्षत्र में वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे। इस से हमें बाजार में शुरुआत सामान्य कारोबार के साथ होती हुई नजर आएगी और इसके बाद चन्द्रमा केतु के मूला नक्षत्र में धनु राशि में गोचर करेंगे। इस से हमें बैकिंग और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
14 दिसंबर को चन्द्रमा सुबह 10 बजे के बाद शुक्र के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से हमें ब्यूटी, लग्जरी एंटरटेनमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी के साथ-साथ मैनेजटमेंट कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
15 दिसंबर को चन्द्रमा सूर्य के उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस से हमें सरकारी सेक्टर के बैंकों और सरकारी कंपनियों के शेयरों के अलावा कॉपर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728