Stock Market Astrology : धनु में आए शुक्र, पॉजिटिव रहेगा बाजार
punjabkesari.in Monday, Dec 22, 2025 - 08:12 AM (IST)
Stock Market Astrology : पिछले सप्ताह 19 दिसम्बर को बाजार बंद होने के बाद 20 दिसम्बर को बुध अपने ही ज्येष्ठा नक्षत्र में गोचर हुआ है जबकि शुक्र मंगल की वृश्चिक राशि से निकल कर गुरु की धनु राशि में गोचर कर रहे हैं और अब मंगल और सूर्य के साथ त्रिग्रही योग में हैं।
गुरु इस सप्ताह भी वक्री रहेंगे और मंगल और शुक्र अस्त रहेंगे, चन्द्रमा इस सप्ताह धनु, मकर और कुंभ राशि में गोचर करेंगे लिहाजा बाजार का रुख पॉजिटिव रहेगा। इस सप्ताह 25 दिसम्बर को क्रिसमस की छुट्टी के कारण 25 दिसम्बर को बाजार बंद रहेंगे और सिर्फ 4 दिन ही ट्रेड होगा।
22 दिसम्बर को बाजार खुलते समय चंद्रमा धनु राशि में रहेगा और सुबह 10.06 बजे मकर राशि में प्रवेश करेगा। चन्द्रमा के मंगल, सूर्य और शुक्र के प्रभाव में रहने के कारण डिफैन्स, पब्लिक सैक्टर और बैंकिंग के शेयरों में फोकस बन सकता है। चन्द्रमा के राशि परिवर्तन के बाद बाजार में हलचल देखने को मिल सकती है लिहाजा इस समय के दौरान कोई भी ट्रेड बाजार की चाल को देख कर लें।
23 दिसम्बर को चंद्रमा मकर राशि में अपने ही श्रवण नक्षत्र में रहेगा और 11.57 बजे नक्षत्र पद बदलेगा लिहाजा इस दौरान हमें बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इस दिन हमें बेवरेज कम्पनियों के शेयरों के अलावा चांदी में काम करने वाली कम्पनियों के शेयरों में तेजी बन सकती है।
24 दिसम्बर को चंद्रमा मकर राशि में धनिष्ठा नक्षत्र में रहेगा और इस दौरान हमें बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है और डिफैन्स सैक्टर के अलावा कम्युनिकेशन और कॉपर से जुड़ी कम्पनियों के शेयरों में तेजी बन सकती है।
26 दिसम्बर को चंद्रमा कुंभ राशि में पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में रहेगा लेकिन बाजार खुलने से पहले चंद्रमा और राहू एक ही डिग्री पर होंगे, इसलिए बाजार में हल्का दबाव देखने को मिल सकता है लिहाजा इस दिन बाजार में उतार-चढ़ाव वाली स्थिति रहेगी और कोई भी ट्रेड बाजार की चाल देख कर ही बनाएं।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728
