Bareilly unique Ramlila: बरेली की अनोखी रामलीला, बेटियां निभाती हैं राम से लेकर सीता तक के सभी किरदार
punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 07:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बरेली (इंट.): राजेंद्र नगर में हर साल दशहरे के मौके पर एक अनोखी रामलीला का आयोजन होता है, जिसमें पिछले 44 वर्षों से सभी प्रमुख पात्रों राम, सीता, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की भूमिका बेटियां ही निभा रही हैं। यह रामलीला न केवल धार्मिक आयोजन है बल्कि नारी शक्ति और शिक्षा का प्रतीक भी बन चुकी है।
उत्तराखंड सांस्कृतिक समाज के बैनर तले 1981 में शुरू हुई इस रामलीला में छात्राएं मंच पर अपने किरदारों के माध्यम से रामायण की कथा प्रस्तुत करती हैं। बी.एससी. नर्सिंग की छात्रा प्रेरणा जोशी कहती हैं कि पढ़ाई और मंचन दोनों के बीच संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण है लेकिन यह आत्मविश्वास बढ़ाने वाला अनुभव है।
समिति के कोषाध्यक्ष हरिनंदन तिवारी और मीडिया प्रभारी सतीश चंद्र जोशी ने बताया कि इसकी सबसे बड़ी खूबी यही है कि इसमें मंचन करने वाले अधिकतर कलाकार छात्राएं हैं।
यहां रामचरितमानस और राधेश्याम रामायण की शैली को मिलाकर कथा प्रस्तुत की जाती है, साथ ही उत्तराखंड की पारंपरिक गायन शैली भी झलकती है। संस्थापक सदस्य मोहन सिंह भंडारी, अंबा दत्त सुंदरी, रवि जोशी और अन्य सदस्यों ने वर्षों तक इस परंपरा को निभाकर इसकी नींव रखी।