Balapur Ganesh Laddu: बालापुर लड्डू 24.60 लाख रुपए में नीलाम
punjabkesari.in Saturday, Sep 10, 2022 - 08:15 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_9image_08_15_128008910gannu.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हैदराबाद (वार्ता): यहां के बालापुर गणेश का 21 किलो का प्रसिद्ध लड्डू शुक्रवार को 24.60 लाख रुपए में नीलाम हुआ। स्थानीय व्यापारी वी. लक्ष्मा रैड्डी ने यह लड्डू खरीदा। पिछले साल लड्डू 18.90 लाख रुपए में नीलाम हुआ था।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इस लड्डू से खरीदार को सौभाग्य, बेहतर स्वास्थ्य, संपदा एवं समृद्धि मिलती है। विसर्जन के लिए मूर्ति के प्रस्थान से पहले यह नीलामी होती है। इस बीच शहर में गणेश की मूर्तियों का विसर्जन बड़े पैमाने पर हो रहा है और पुलिस ने इस संबंध में व्यापक इंतजाम किया है।