Baisakhi celebration: अमरीका के ओलिम्पिया में पहली बार बैसाखी का आयोजन

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

सिएटल/न्यूयार्क (प.स.): अमरीका के वाशिंगटन राज्य की राजधानी ओलिम्पिया में स्टेट कैपिटल में पहली बार बैसाखी पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारतीय त्यौहार की स्मृति में विशेष उद्घोषणाएं भी जारी की गईं।

सिएटल स्थित भारत के वाणिज्य दूतावास से जारी एक प्रैस विज्ञप्ति के अनुसार विशेष कार्यक्रम में वाशिंगटन राज्य के गवर्नर बॉब फर्ग्यूसन, लैफ्टिनैंट गवर्नर डेनी हेक तथा सीनेटरों के साथ-साथ वाशिंगटन में रहने वाले सिख समुदाय के प्रमुख सदस्य शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए गवर्नर फर्ग्यूसन ने वाशिंगटन राज्य के विकास में भारतीय-अमरीकी सिख समुदाय के योगदान की सराहना की और ओलिम्पिया में बैसाखी समारोह के आयोजन की प्रशंसा की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News