ये है भगवान शिव का अद्भुत मंदिर जहां बाघ रूप में निवास करते हैं भोलेनाथ

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 08:21 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भारत में हिंदू धार्मिक स्थलों की बात की जाए तो इनमें सबसे ज्यादा गिनती भगवान शिव के मंदिरों की है। इसमें मुख्य तौर पर इन के बारह ज्योतिर्लिंग शामिल हैं। तो वहीं देश के कोने-कोने में इनके प्राचीन  व अद्भुत मंदिर स्थापित हैं।  इन्हीं में से एक मंदिर से जुड़ी जानकारी हम आज आपके लिए लाए हैं। यह प्रसिद्ध मंदिर है जहां भगवान शिव बाल रूप में विराजमान हैं, शायद आप लोगों को जानकर थोड़ी हैरानी होगी कि आमतौर पर भगवान शिव के मंदिर में उनके लिंग रूप यानी शिवलिंग को पाया जाता है परंतु इस अद्भुत मंदिर में भगवान शिव बाल रूप में विराजमान हैं। 
PunjabKesari, Bageshwar dham uttarakhand, Bageshwar dham, Bageshwar Temple, Baghnath Temple, Lord Shiva Temple, Dharmik Sthal, Religious place in hindi, Hindu Teerth Sthal
बता दें जिस मंदिर की हम बात करेंगे उत्तर भारत में एकमात्र ऐसा मंदिर है जो दक्षिण मुखी है इसमें शिव शक्ति की जल लहरीपुरा दिशा को है। यहां शिव पार्वती एक साथ स्वयं रूप में जल लहरी के मध्य विराजमान हैं। कहा जाता है कि यह धाम महादेव का प्रिय है, बता दे बागेश्वर धाम के नाम से प्रसिद्ध यह मंदिर सरयू नदी के संगम पर स्थित है जिसका पुरातत्विक दृष्टिकोण से काफी महत्व है।

पौराणिक कथाओं के अनुसार बागेश्वर को मार्कंडेय ऋषि की तपोभूमि कहा जाता है भगवान शंकर यहां बाग रूप में निवास करते हैं ऐसी मान्यता है कि पहले इस जगह को  व्याघ्रेश्वर नाम के नाम से जाना जाता था।  बाद में इसके नाम को बदलकर बागेश्वर कर दिया गया ऐसा कहा जाता है कि नाथ मंदिर को चंद्रवंशी राजा लक्ष्मीचंद ने सन् 1602 में बनवाया था।

इस मंदिर के नजदीक ही बाणेश्वर मंदिर भी स्थित है, जो वास्तुकला की दृष्टि से समकालीन लगता है। इसके साथ ही यहां बाबा भैरव नाथ का मंदिर बना हुआ है लोकमत है कि बाबा भैरवनाथ इस मंदिर में भगवान शिव के द्वारपाल रूप में निवास करते हैं और यही सेवर पूरी दुनिया पर नजर रखे हुए हैं।

चलिए अब जानते हैं इस मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा-च
शिवपुराण कि मानस खंड के मुताबिक इस नगर को सेवर के गण जगदीश ने बसाया था ऐसा कहा जाता है कि महादेव की इच्छा के बाद ही इस नगर को बताया गया था।
PunjabKesari, Bageshwar dham uttarakhand, Bageshwar dham, Bageshwar Temple, Baghnath Temple, Lord Shiva Temple, Dharmik Sthal, Religious place in hindi, Hindu Teerth Sthal
मंदिर पहले बहुत छोटा था जिसे बाद में चंद्रवंशी राजालक्ष्मी चंद्र ने सन् 1602 में भव्य रूप दिया। पुराणों में लिखा गया है  अनादि काल में मुनि वशिष्ठ अपने कठोर तप बल से ब्रह्मा के कमंडल से निकली मां सरयू को ला रहे थे। परंतु जब वे इस जगह के समीप पहुंचे तो यहां पर  ब्रह्म कपाली के पास मार्कंडेय ऋषि तपस्या में लीन थे। वशिष्ठ जी को उनकी तपस्या की भंग होने का खतरा सताने लगा।

ऐसा कहा जाता है कि धीरे-धीरे वहां जलभराव होने लगा। सरयू नदी आगे नहीं बढ़ सकी। तब उन्होंने शिव जी की आराधना की तो महादेव ने स्वयं बाघ की रूप धारणक किया और माता पार्वती को गाय बना दिया।

कथाओं के अनुसार महादेव  ब्रह्म कपाली के पास का गाय पर झपटने का प्रयास किया। गाय के रंभाने से मार्कंडेय ऋषि की आंखें खुल गई। इसके बाद ऋषि बाघ को गाय से मुक्त करवाने के लिए दौड़े तो भागने महादेव और गाय ने माता पार्वती का रूप ले लिया। कथाओं के अनुसार इसके बाद भगवान भोलेनाथ तथा देवी पार्वती ने मार्कंडेय ऋषि को दर्शन देकर इच्छित वर दिया साथ ही साथ विशिष्ट को भी अपना आशीर्वाद प्रदान किया और बाद सरयू नदी आगे बढ़ सकी।

PunjabKesari, Bageshwar dham uttarakhand, Bageshwar dham, Bageshwar Temple, Baghnath Temple, Lord Shiva Temple, Dharmik Sthal, Religious place in hindi, Hindu Teerth Sthal
यहां की लोकमत है कि बागनाथ मंदिर में मुख्य रूप से बेलपत्र से ही भोलेनाथ की पूजा की जाती है। खास तौर पर यहां कुमकुम, चंदन, और बताशा चढ़ाने की परंपरा है। तथा महादेव को खीर और खिचड़ी का भोग भी लगाया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Related News