बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की हत्या की धमकी देने वाला गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Sep 04, 2023 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बरेली (प.स.): बरेली जिले के हाफिजगंज थाना इलाके की पुलिस ने सोशल मीडिया पर बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को हत्या की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हाफिजगंज थाना क्षेत्र के रिठौरा निवासी अनस अंसारी ने इंस्टाग्राम पर धमकी भरा पोस्ट लिखा था कि बाबा पर मौत मंडरा रही है।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि अनस अंसारी ने भड़काऊ बात लिखी और शास्त्री को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले में हिंदू जागरण मंच और विश्व हिंदू परिषद की ओर से भी पुलिस से शिकायत की गई। पुलिस अनस अंसारी के संपर्कों का पता लगा रही है।