बगलामुखी जयंती 2019: इन मंत्रों से करें माता को प्रसन्न

punjabkesari.in Sunday, May 12, 2019 - 12:48 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
हिंदू पंचांग के अनुसार वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली अष्टमी तिथि को मां बगलामुखी जयंती मनाई जाती है और इसके मुताबिक 12 मई यानि कि आज देवी बगलामुखी की आराधना का दिन है। कहते हैं कि जो कोई भी मां की भक्ति सच्चे मन से करता है, उसके दुश्मनों का नाश होता है। शास्त्रों में इस दिन को मां पीतांबरा जयंती के नाम से भी जाना जाता है।
PunjabKesari, kundli tv, bagalamukhi
ऐसा माना गया है कि अगर किसी को अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त करनी हो तो वह मां बगलामुखी के मंत्रों का जाप करे तो उसके सारे दुश्मनों का खात्मा हो सकता है। मां बगलामुखी जयंती के अतिरिक्त भी प्रतिदिन प्रस्तुत मंत्र का जाप करने से आपकी आकाश-पाताल व दसों दिशाओं से रक्षा होती है, संसार में कोई आपको हानि नहीं पहुंचा सकता। इस दिन देवी की तंत्र साधना द्वारा पूजा की जाती है। तो चलिए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में।
बगलामुखी जयंती : नमक का ये छोटा सा टोटका दिलाएगा दुश्मनों पर बड़ी जीत(video)
PunjabKesari, kundli tv, mantra jaap
मंत्र-
ॐ हां हां हां ह्लीं बज्र कवचाय हुम

'ह्रीं बगलामुखी सर्व दुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिह्वां कीलम बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा।'

कहते हैं कि आज के दिन देवी मां को पान मिठाई फल सहित पंचमेवा अर्पित करें, इससे माता जल्दी प्रसन्न होती हैं।

आज के दिन छोटी-छोटी कन्याओं को प्रसाद व दक्षिणा दें।
PunjabKesari, kundli tv, bagalamukhi image
मंत्र जाप करने के लिए रुद्राक्ष की माला का प्रयोग करें और जाप करते समय अपना मुख पूर्व की ओर रखें।

ये स्तम्भन की देवी भी हैं। सारे ब्रह्मांड की शक्ति मिलकर भी इनका मुकाबला नहीं कर सकती। शत्रु नाश, वाक सिद्धि, वाद-विवाद में विजय के लिए देवी बगलामुखी की उपासना की जाती है।
मां का श्रृगांर होते ही दरबार में अचानक आ जाता है शेर, जानें रहस्य(video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News