Badrinath Dham Yatra: बद्रीनाथ मंदिर के सिंह द्वार में पड़ रही दरार, होगी निगरानी

punjabkesari.in Saturday, Oct 15, 2022 - 09:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

गोपेश्वर (ब्यूरो): बद्रीनाथ मंदिर के सिंह द्वार में दरार पड़ रही है। कारण जानने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) ने सर्वे शुरू कर दिया है। ए.एस.आई. की ओर से विशेष प्रकार के ग्लास टाइल्स लगा कर दरारों की निगरानी की जाएगी। इसके अलावा द्वार के बीच में पानी के रिसाव के कारणों का पता लगाया जाएगा। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बी.के. टी.सी.) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने ए.एस.आई. के (संरक्षण व वल्र्ड हैरीटेज) अपर महानिदेशक जान्हवी शर्मा के साथ बैठक कर बद्रीनाथ मंदिर के सिंह द्वार में पड़ी दरारों को लेकर विस्तृत चर्चा की है। उन्होंने ए.एस.आई. से व्यापक अध्ययन कर संरक्षण के लिए ठोस उपायों का आग्रह किया। अपर महानिदेशक ने बद्रीनाथ धाम का दौरा भी किया।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News