Badrinath Dham: बद्रीनाथ के कपाट बंद, चारधाम यात्रा का समापन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 08:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Badrinath Dham: बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के साथ ही इस साल की चार धाम यात्रा का भी समापन हो गया। गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट अक्तूबर में ही शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट 23 अक्तूबर को बंद हुए थे जबकि गंगोत्री के कपाट दिवाली के अगले दिन बंद किए गए थे। इस साल चार धाम यात्रा में देश-विदेश से करीब 51 लाख श्रद्धालु आए, जिनमें हेमकुंड साहिब गुरुद्धारे में मत्था टेकने आए 2.74 लाख श्रद्धालु भी शामिल हैं। इस बार यमुनोत्री में 6.44 लाख, गंगोत्री में 7.58 लाख, केदारनाथ में 17.68 लाख तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंचे जबकि बदरी विशाल के दर्शन को 16.55 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे।

शंकराचार्य ने किए बदरी विशाल के दर्शन
हर साल की परंपरा को निभाते हुए ज्योतिर्मठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती कपाट बंद होने के मौके पर बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने दोपहर में भगवान बदरी विशाल के दर्शन और पूजा-अर्चना की। इस मौके पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय थपलियाल और केंद्रीय धार्मिक डिमरी पंचायत के अध्यक्ष आशुतोष डिमरी समेत कई संत और गणमान्य व्यक्ति शामिल मौजूद रहे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News