Baba Vanga Gold Price Prediction: सोने को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी, कीमतों में आएगा उछाल

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 07:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (एजैंसी): बुल्गारिया की दृष्टिहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का कहना है कि आने वाले वर्षों में सोने (गोल्ड) की कीमतों में एक विशाल उछाल आ सकता है।  

उनका अनुमान है कि 2026 में वैश्विक आर्थिक संकट, बैंकिंग प्रणाली में परेशानी या ‘नकदी संकट’ जैसी स्थिति आ सकती है और इसी के चलते सोने की कीमतें 25 से 40 प्रतिशत तक बढ़ सकती हैं। भारत में इस भविष्यवाणी को प्रमुखता मिली है क्योंकि आजकल सोने की कीमतें बढ़ रही हैं और निवेशक इसे सुरक्षित आश्रय विकल्प के रूप में देख रहे हैं। उनकी कई सारी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। अमरीका में हुए 9/11 आतंकी हमले, 2025 में म्यांमार में भूकंप, राजकुमारी डायना की मौत की तारीख जैसी घटनाओं को लेकर उन्होंने कई बड़ी भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं।

बीते कुछ समय से सोने की कीमत के रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई पर पहुंचने और अचानक इसकी कीमत कम होने से लोग इसमें निवेश को लेकर चिंतित हैं। सोना लंबे समय से सुरक्षा का आधार माना जाता है, लेकिन इसकी कीमत में हाल के दिनों में उतार-चढ़ाव ने लोगों को टैंशन में डाल दिया है। 

नकदी की आ सकती है भारी कमी  
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक आने वाले समय में दुनिया धीरे-धीरे नकदी संकट की ओर बढ़ रही है। बाबा वेंगा ने आने वाले समय के लिए 'क्रैश-क्रंच' की स्थिति के आने की भविष्यवाणी की है यानी कि नकदी की भारी कमी आ सकती है।  

अगली ​दिवाली तक सोने की कीमत हो सकती है 1,82,000 रुपए तक
लिक्विडिटी की कमी होने का असर देश के फाइनेंशियल सिस्टम पर पड़ेगा। आमतौर पर मंदी के दौरान सोना महंगा होता है। पिछले वैश्विक संकटों के समय में भी सोने की कीमतों में 20 से 50 फीसदी का उछाल आया है। अगर 2026 में भी कोई संकट आता है, तो एक्सपर्ट्स के मुताबिक सोने की कीमतों में 25 से 40 फीसदी तक का उछाल आ सकता है। इससे अगले साल की दीवाली तक भारत में प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 1,62,500 से 1,82,000 के बीच हो जाएगी, जो अपने आप में एक और नया रिकॉर्ड होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News