Ayodhya Ram Mandir News: भव्य राम मंदिर बना आकर्षण का केंद्र, हर दिन बढ़ रही भक्तों की भीड़

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 08:51 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ayodhya Ram Mandir News: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या ने एक बार फिर अपनी लोकप्रियता का नया रिकॉर्ड बना दिया है। रामलला के भव्य मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस साल लगातार बढ़ती जा रही है। प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, वर्ष 2025 में अब तक करीब 22 करोड़ से अधिक श्रद्धालु अयोध्या पहुंच चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में कहीं ज्यादा है।

राम मंदिर के लोकार्पण के बाद से अयोध्या में देश-विदेश से भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। हर दिन लाखों लोग भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन लगातार इंतज़ाम मजबूत कर रहा है- जैसे कि भीड़ नियंत्रण, जलपान व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा प्रबंधन।

स्थानीय लोगों के अनुसार, इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन अयोध्या की अर्थव्यवस्था और पर्यटन के लिए भी बेहद सकारात्मक साबित हो रहा है। होटल, रेस्टोरेंट और परिवहन क्षेत्र में भी अभूतपूर्व रौनक देखने को मिल रही है। रामलला के दर्शन के साथ-साथ श्रद्धालु सरयू तट, कनक भवन, हनुमानगढ़ी और अन्य ऐतिहासिक स्थलों का भी दर्शन कर रहे हैं। आने वाले दीपोत्सव में यह संख्या और भी बढ़ने की उम्मीद है, जिससे अयोध्या एक बार फिर पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News