Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर ध्वजरोहण समारोह में भक्तों की होगी पहचान जांच, गुप्त कोड से खुलेगा प्रवेश द्वार

punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 08:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर ध्वजरोहण समारोह को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के बेहद सख्त इंतज़ाम किए हैं। इस ऐतिहासिक अवसर पर केवल उन्हीं लोगों को प्रवेश मिलेगा, जिनके पास प्रवेश के लिए जारी विशेष गुप्त कोड और मान्य पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड होंगे। बिना इन दोनों दस्तावेज़ों के किसी को भी परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

आयोजन समिति के अनुसार, सभी आमंत्रित लोगों को मोबाइल पर एक यूनिक कोड भेजा गया है, जिसे प्रवेश द्वार पर स्कैन कर पहचान की पुष्टि की जाएगी। साथ ही, व्यक्ति का आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य रहेगा ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो सके। यह व्यवस्था कार्यक्रम की पवित्रता और सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखते हुए की गई है।

समारोह में देशभर से संत, महंत, विशेष अतिथि और श्रद्धालु शामिल होने वाले हैं। प्रशासन ने पूरे शहर में निगरानी बढ़ा दी है और जगह-जगह पुलिस व सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वे केवल अधिकृत निमंत्रण और दस्तावेज़ों के साथ ही पहुंचे, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफल ढंग से संपन्न हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News