Ayodhya Ram Mandir: राम दरबार होगा और भी सुरक्षित, मंदिर के चारों ओर बनेगी 3400 मीटर की दीवार

punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 07:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि परिसर की सुरक्षा अब और अधिक सुदृढ़ होने जा रही है। संसद भवन की सुरक्षा प्रणाली को आधार बनाकर राम मंदिर के चारों ओर एक विशाल सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। इस परियोजना के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की एक टीम ने संसद भवन का निरीक्षण भी किया था। करीब 3400 मीटर लंबी यह दीवार एक साल के भीतर पूरी कर ली जाएगी।

मंगलवार को मणिरामदास की छावनी में ट्रस्ट की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें कई फैसले लिए गए। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि रामकथा संग्रहालय का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में इसके सिविल वर्क पर काम चल रहा है, जिसके बाद डिस्प्ले से जुड़ा कार्य शुरू किया जाएगा। यह संग्रहालय 20 विशेष गैलरी से सुसज्जित होगा और इसमें रामायण की प्राचीनतम प्रतियों को संरक्षित किया जाएगा। खास बात यह है कि इसका एक हिस्सा IIT मद्रास की टीम द्वारा 7डी तकनीक से तैयार किया जा रहा है।

 25 नवंबर को होगा भव्य ध्वजारोहण समारोह
चंपत राय ने यह भी जानकारी दी कि ध्वजारोहण समारोह की तारीख 25 नवंबर तय कर दी गई है, जिसे बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News