महाकुंभ से अयोध्या पहुंचे लाखों भक्त, 26 जनवरी से रोज एक करोड़ चढ़ावा

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 08:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या (इंट.): प्रयागराज के महाकुंभ से लौटे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने रामलला के खजाने को भी खासा समृद्ध किया है। मकर संक्रांति से शुरू हुए महाकुंभ के बाद यहां अपार भीड़ आने का सिलसिला मौनी अमावस्या के ठीक पहले से हुआ। भारतीय स्टेट बैंक की शाखा अयोध्या के मुख्य प्रबंधक जी.पी. मिश्र का कहना है कि यदि 26 जनवरी से चढ़ावे के आंकड़े का आकलन करें तो करीब 1 करोड़ प्रतिदिन के हिसाब से चढ़ावा आया है। 

एस.बी.आई. शाखा प्रबंधक ने बताया कि राम मंदिर में चढ़ावे की गिनती के लिए 9 स्थायी कर्मचारियों का स्टाफ तैनात किया गया है। इसके अलावा उनके सहयोग में 36 आऊटसोर्सिंग के भी कर्मचारी लगाए गए हैं। इस तरह से 45 कर्मचारियों का स्टाफ चढ़ावे के नोट व सिक्कों की गिनती प्रतिदिन करके मंदिर में रखे बक्से में रखकर उनका लेखा-जोखा तैयार करता है। फिर उन रुपयों के बाक्स को बैंक की शाखा में लाया जाता है। बताया गया कि सिक्कों की गिनती भी मशीन से होती है और यह मशीन 1 रुपए, 2 रुपए, 5 व 10 रुपए के सिक्कों को अलग-अलग कर देती है। इस तरह 100-100 सिक्कों की गिनती के बाद 2-2 हजार के पैकेट तैयार किए जाते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News