महाकुंभ : सोशल मीडिया पर बिक रहे नहाती महिलाओं के वीडियो, एफआईआर

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 07:44 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

प्रयागराज (विशेष) : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में पवित्र स्नान करती महिलाओं के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं और उनका सौदा भी किया जा रहा है। प्रयागराज पुलिस ने इस संबंध में अब तक 17  सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ 3 एफआईआर दर्ज की है। वहीं, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावा किया है कि महिलाओं के ये वीडियो डार्क वेब पर बेचे जा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में नारी के मान-सम्मान की रक्षा करने में भाजपा सरकार विफल रही है। बताया जाता है कि ये वीडियो 1900 रुपए से 4000 रुपए तक की कीमत पर बेचे जा रहे हैं। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश पर सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित वीडियो पर चौबीसों घंटे निगरानी रखी जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News