Ayodhya Ram Mandir: जोधपुर की गायों के विशेष घी से होगी रामलला की पहली आरती
punjabkesari.in Saturday, Dec 02, 2023 - 06:51 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन समारोह की तैयारियों में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ-साथ अन्य संगठन भी अपने स्तर पर जुटे हैं। बताया जा रहा है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को बेहद खास बनाने के लिए जोधपुर से गाय का विशेष देशी घी भेजा जा रहा है। इसी देशी घी से रामलला की पहली आरती होगी।
यह घी जोधपुर से बैलगाड़ी के जरिए 1100 किलोमीटर की यात्रा करते हुए अगले 20-25 दिनों में अयोध्या पहुंचेगा। 6 क्विंटल शुद्ध देशी घी को जोधपुर से 108 कलश में भरकर लाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने बताया कि देशी गायों के 600 किलो शुद्ध देशी घी से अखंड ज्योति जलेगी। इससे ही राम लला की प्रथम आरती होगी और हवन में आहुतियां डाली जाएंगी।
उन्होंने बताया कि यह गौ घृत जोधपुर के पास बनाड़ में महाऋषि संदीपन राम धाम गौशाला से अयोध्या रवाना किया गया है। यह कलश ट्रेन, बस या कार में नहीं बल्कि बैलों द्वारा संचालित 5 सुसज्जित रथों में भेजा जा रहा है।