अयोध्या में राम मंदिर पर मोदी ने फहराई धर्मध्वजा, योगी बोले- मंदिर 140 करोड़ भारतीयों की आस्था का प्रतीक

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अयोध्या/लखनऊ (एजैंसियां/नासिर): अभिजीत मुहूर्त में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनिर्मित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर केसरिया धर्मध्वजा का विधिपूर्वक आरोहण किया। ध्वजारोहण के क्षण को प्रधानमंत्री ने भारत की सांस्कृतिक चेतना के ‘एक और उत्कर्ष बिंदु’ के रूप में वर्णित करते हुए कहा किअयोध्या की सदियों की वेदना आज विराम पा रही है। जैसे ही विद्युत-चलित प्रणाली से ध्वज शिखर की ओर बढ़ा, पूरा परिसर जयघोष से गूंज उठा और कई संत-महंत भावुक हो उठे।

करीब 7000 विशेष अतिथियों और देश-दुनिया के संतों, धर्मगुरुओं, सामाजिक नेतृत्वकर्त्ताओं तथा वंचित समाजों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित इस समारोह में प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण से जुड़े प्रत्येक श्रमिक, कारीगर और सहयोगी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 500 वर्षों तक प्रज्वलित रहे आस्था के यज्ञ की यह सार्थक परिणति है। 

धर्म ध्वज समकोण त्रिभुजाकार है, जिसकी लंबाई 22 फुट और चौड़ाई 11 फुट है।  यह धर्मध्वज सूर्य, ‘ॐ’ और कोविदार वृक्ष जैसे पारंपरिक प्रतीकों से सुसज्जित है। लगभग 42 फुट ऊंचे ध्वजदंड को 161 फुट ऊंचे मंदिर के शिखर पर स्थापित किया गया, जिसके साथ मंदिर परिसर का आध्यात्मिक स्वरूप स्थायी रूप से अभिषिक्त हो गया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह ध्वज यज्ञ की पूर्णाहुति नहीं, बल्कि नए युग का शुभारंभ है। उन्होंने इसे 140 करोड़ भारतीयों की आस्था, सम्मान और आत्मगौरव का प्रतीक बताया। योगी ने कहा कि 5 शताब्दियों के संघर्ष और तपस्या का फल आज अभूतपूर्व रूप में देश के सामने है और विकसित भारत में यह ध्वज ‘रामराज्य’ के मूल्यों का ध्वजवाहक बनेगा। कार्यक्रम का संचालन श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने किया।

समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आर.एस.एस. प्रमुख मोहन भागवत, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास समेत बड़ी संख्या में संत-महंत मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News