Ayodhya DhwajaRohan 2025: ध्वजारोहण समारोह के बाद VIP दर्शन बंद, ट्रस्ट ने छपवाए खास कार्ड
punjabkesari.in Saturday, Nov 15, 2025 - 08:37 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ayodhya DhwajaRohan 2025: अयोध्या में होने वाले ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएँ तय की हैं। निर्णय के अनुसार, 25 नवंबर को रामलला के दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। इस दिन केवल समारोह में आमंत्रित अतिथियों को ही निर्धारित समयानुसार दर्शन कराया जाएगा। इसके अलावा, 26 नवंबर को VIP, विशिष्ट व सुगम पास के जरिए होने वाले दर्शन भी निलंबित रहेंगे, हालांकि आम श्रद्धालुओं के लिए सामान्य दर्शन पहले की तरह जारी रहेंगे।
श्रद्धालुओं से अपील
ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने एक वीडियो संदेश में अनुरोध किया है कि श्रद्धालु 25 नवंबर को मंदिर परिसर आने से बचें। उनके अनुसार, ध्वजारोहण कार्यक्रम दोपहर करीब दो बजे तक चलेगा और उसके बाद आमंत्रित अतिथियों को कतारबद्ध कर मंदिर में दर्शन कराया जाएगा। पूरा कार्यक्रम तीन घंटे या उससे अधिक समय ले सकता है, इसलिए उस दिन किसी प्रकार का सामान्य दर्शन संभव नहीं है।
विशेष अतिथियों के लिए नया निमंत्रण पत्र
ध्वजारोहण के लिए बुलाए गए विशिष्ट अतिथियों हेतु ट्रस्ट ने पीले रंग का एक विशेष चार-पृष्ठीय निमंत्रण पत्र तैयार कराया है।
पहले पृष्ठ पर आयोजन का विवरण, दूसरे पर ट्रस्टियों के नाम, तीसरे पृष्ठ पर प्रवेश मार्ग और समय और चौथे पृष्ठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत द्वारा ध्वजारोहण किए जाने का उल्लेख है। इसी पेज पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति की जानकारी भी दी गई है।
इससे पहले जो निमंत्रण पत्र जारी हुआ था, वह सफेद रंग का था, जिसमें अतिथि का नाम, कोड नंबर और जरूरी दिशानिर्देश तो शामिल थे लेकिन उसमें प्रधानमंत्री या अन्य अतिविशिष्ट व्यक्तियों के नाम नहीं थे।
