इस राशि के लोगों से Partnership बनाएगी अरबपति

punjabkesari.in Wednesday, Feb 27, 2019 - 02:47 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)


आजकल मंहगाई इतनी बढ़ गई है की कोई भी व्यक्ति अकेला अपना कारोबार नहीं चला सकता। अनुभव, पूंजी या फिर अच्छे संपर्कों के लिए उसे किसी भागीदार या साझेदार की अवश्यकता पड़ती ही है। ज्योतिष विद्वान कहते हैं पार्टनरशिप में बिजनेस शुरु करने से पहले ये जान लें की कौन सी राशि के लोग आपको बना सकते हैं अरबपति।

PunjabKesariये है वो जगह जहां कौओं की एंट्री है बैन

PunjabKesariमेष : इस राशि वाले व्यक्ति को वृष, मिथुन, सिंह, धनु एवं कुंभ राशि वालों के साथ दोस्ती एवं लाभ की संभावना होगी। मेष, वृश्चिक एवं मीन राशि वालों से मिश्रित प्रभाव होगा। कर्क, कन्या, तुला एवं मकर राशि से हानि एवं शत्रु भाव रहेगा।

वृष : इस राशि वाले व्यक्ति को मिथुन, कन्या, वृश्चिक, मकर एवं कुंभ राशि वाले जातक शुभ एवं लाभदायक होंगे। मेष, वृष, मकर राशि वाले जातक ठीकठाक फल वाले रहेंगे। कर्क, वृश्चिक व धनु राशि वाले अशुभ व हानिकारक होंगे।

PunjabKesariकर्क : इस राशि वाले जातक को वृष, कन्या, वृश्चिक, मकर व मीन राशि वाले शुभ एवं लाभप्रद होंगे। मिथुन, कर्क, सिंह, तुला के साथ तटस्थ संबंध होंगे। मेष, धनु, कुम्भ राशि वालों के साथ संबंध अशुभ एवं हानिकारक रहेंगे।

सिंह : इस राशि वाले जातक को मेष, मिथुन, कन्या, धनु राशि वाले शुभ, सिंह, मकर व मीन राशि वालों को मध्यम तथा वृष, कर्क, तुला, वृश्चिक, कुंभ राशि वाले हानिकारक सिद्ध होंगे।

PunjabKesariकन्या : इस राशि वाले जातक को वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर व मीन राशि जातक शुभ व लाभदायक, सिंह, धनु एवं कुंभ राशि वाले सामान्य तथा मेष, कर्क एवं वृश्चिक राशि वाले अशुभ होंगे।

तुला : इस राशि वाले जातक को वृष, मिथुन, तुला, मकर एवं कुंभ राशि के जातक शुभ एवं लाभदायक होंगे। जबकि समान्य प्रभाव के लिए कर्क, कन्या, वृश्चिक व मीन राशि वाले तथा मेष, सिंह, धनु राशि वाले शत्रुभावी होंगे।

PunjabKesariवृश्चिक : इस राशि वाले जातक को वृष, मिथुन, कर्क, कन्या, तुला, वृश्चिक, कुंभ व मीन राशि वाले शुभ व लाभदायक होंगे। सिंह, धनु, कुंभ राशि वाले सामान्य तथा मेष व मकर राशि वाले शत्रुभावी व हानिकारक होंगे।

धनु : इस राशि वाले जातक को मेष, सिंह, कन्या, वृश्चिक, धनु, मकर एवं मीन राशि वाले अशुभ एवं हानिकारक रहेंगे जबकि मिथुन, कर्क राशि वाले जातक मध्यम फलदायी होंगे। वृष एवं तुला राशि वाले अशुभ एवं हानिप्रद रहेंगे।

PunjabKesariमकर : इस राशि वाले जातक को वृष, मिथुन, कन्या, तुला, धनु, मकर,  कुंभ एवं मीन राशि वाले शुभदायक तथा कर्क राशि वाले सामान्य रहेंगे जबकि मेष, सिंह तथा वृश्चिक राशि वाले हानिकारक सिद्ध होंगे।

कुंभ : इस राशि वाले जातक को वृष, मिथुन, कन्या, तुला, मकर व मीन राशि वाले शुभदायक, कर्क, सिंह, कुंभ राशि वाले मध्यम तथा मेष, वृश्चिक, धनु राशि वाले अशुभदायी तथा हानिकारक सिद्ध होंगे।

PunjabKesariमीन : इस राशि वाले जातक को वृष, कर्क, सिंह, कन्या, वृश्चिक, मकर एवं मीन राशि वाले शुभ एवं लाभदायक रहते हैं जबकि तुला, धनु, एवं कुंभ राशि वाले सामान्य तथा मेष व मिथुन राशि वाले अशुभ व हानिकारक होते हैं।  

कुंभ के बारे में कितना जानते हैं आप !


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News