लव लाईफ में कैसे बढ़ाएं मिठास
punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 12:17 PM (IST)

हिंदू शास्त्रों में कामदेव को प्रेम, सौंदर्य और काम का देवता कहा जाता है। उनका धनुष फूलों का बना हुआ है। इस धनुष की कमान स्वरविहीन होती है यानी कामदेव जब कमान से तीर छोड़ते हैं तो उसकी आवाज नहीं होती। इसमें फूलों के बाणों से आहत हृदय प्रेम से सराबोर हो जाता है। मान्यता है की कामदेव और उनकी पत्नि रति ने पहली बार मनुष्य के ह्रदय में प्रवेश करके उनका दिल अपने बस में कर लिया था। तभी से उनमें प्रेम और आकर्षण का संचार होने लगा। परिणय और प्रेम-संबंधों में किसी भी तरह की समस्याएं आ रही हो तो कामदेव को प्रसन्न करना चाहिए। प्रेमी युगल अथवा दंपत्ति करें ये उपाय-
ये अचूक कामदेव वशीकरण मंत्र किसी को भी अपने वश में कर लेता है, इससे दांपत्य जीवन में प्रेम बढ़ता है। सुबह, दोपहर और रात में एक माला जाप करें-
ऊँ नमः काम-देवाय। सहकल सहद्रश सहमसह लिए वन्हे धुनन जनममदर्शनं उत्कण्ठितं कुरु कुरु, दक्ष दक्षु-धर कुसुम-वाणेन हन हन स्वाहा
शनिवार और अमावस्या के दिन कपल्स को मिलना नहीं चाहिए। विवाद की स्थिती पैदा होती है, यहां तक की अलगाव भी हो जाता है।
अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए श्वेत रंग के कपड़े पहन कर किसी भी पवित्र धार्मिक स्थल पर लाल गुलाब अथवा चमेली का इत्र चढ़ाएं।
काम व आकर्षण बढ़ाते हैं ये बीज मंत्र-
ऊँ क्लीं नमः
ऊँ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहाः
किसी को भी आपके सम्मोहन में बांधेगे ये उपाय-
रेश्मी वस्त्र में मोर की कलगी को बांध कर जेब में रखें।
श्वेत अपामार्ग की जड़ को घिसकर मस्तक पर हर रोज तिलक लगाएं।
बृहस्पतिवार के दिन मूल नक्षत्र में केले की जड़ को सिंदूर में मिलाएं, प्रतिदिन ललाट पर तिलक लगाएं।