अपने बच्चे को अनजानी शक्तियों से बचाने के लिए करें ये उपाय

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2015 - 09:56 AM (IST)

बच्चे फूलों से कोमल मासूम होते हैं। उन्हें देखकर हर किसी का उन्हें प्रेम करने को गोद में उठाने को मन करता है। हंसते खेलते बच्चे जब आचानक से ही बिना किसी कारण रोने लगें या परेशान करने लगें तो बड़े बुजुर्गों द्वारा कहा जाता है की बच्चे को नजर लग गई है।

अधिकतर नज़र लगने से बच्चों का स्वास्थ्य ऐसे बिगड़ जाता है कि दवाईयां निष्प्रभावी हो जाती हैं। यह बाधा किसी के द्वारा कराई गई होती है या अंजाने में राह में किसी शक्ति के कारण लग जाती है। अपने बच्चे को अनजानी शक्तियों से बचाने के लिए करें ये उपाय

- लाल कपड़े में धान, मसूर की दाल, उड़द, बाजरा, जौ, काले तिल, पीली सरसों,एक नींबू बांध के बच्चे के ऊपर या फोटो के ऊपर से 7 बार उल्टा घुमा के सुबह-सुबह पीपल के नीचे रख आएं।
 
- बच्चे के माथे पर या कान के पीछे काला टीका नजर के लिए लगा दिया करें।

- पीपल की जड़ बच्चे के सिरहाने रखें।

- बच्चे के गले में चांदी का चौरस टुकड़ा डालें।

- तांबे का छेद वाला पैसा खाकी धागे में पिरोकर बच्चे के गले में पहनाएं।

- एक मुट्ठी बाजरा रोज, 7 बार संतान के ऊपर से घुमा कर पक्षियों को डालें।

- 2 रोटियों पर तेल लगाकर बच्चे पर 7 बार उल्टा घुमाएं, एक पक्षी को दें तथा दूसरी कुत्ते को।

- 250 ग्राम काले-सफेद तिल " श्रीम् ह्रीम् क्लीम् ऐम् वज्र वैरोचनीय हुम् हुम् फट स्वाहा।" मंत्र से अभिमंत्रित करके शाम के समय श्मशान के बाहर फैंकें। मंत्र रुद्रमाल तंत्र के देवी खंड से लिया गया है।

- बच्चों को मोती चांद का लॉकेट एवं नजरबंद (काले-सफेद मोती) का ब्रेसलेट या करधनी धारण कराएं।

- 7 नींबू पर चमेली के तेल व सिंदूर तिलक कर 7 लाल मिर्चें के के साथ 7 बार बच्चे के ऊपर से वारकर, रविवार को चौराहे पर फैंकें।


आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News