कहीं आपके परिवार में यह हाल तो नहीं बाप कमाए बेटा उड़ाए

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 03:47 PM (IST)

कुंडली में यदि पुत्र मंगलीक है या कालसर्प योग है या गंडमूल नक्षत्रों में जन्मा है तो भी पिता के लिए मुसीबत का कारण बना है। कई बार ‘बाप कमाए बेटा उड़ाए’ हालत रहती है। 

परंतु जहां ज्योतिष इन सभी बातों की विवेचना करता है, वहीं उपायों के द्वारा कष्ट कम करने में सहायक भी होता है। वैसे तो हमारे जागरूक समाज में बच्चों के जन्म पर ही उसके गंडमूल नक्षत्र के बारे में पता कर लिया जाता है और 27 दिनों में ही उसकी शांति करवा दी जाती है परंतु यदि बाद में पता चलता है तो भी इसकी शांति अपने जीवनकाल में तीन बार कराई जा सकती है। 

इसी प्रकार कालसर्प योग की भी पूजा जीवन में कई बार कराई जा सकती है। यदि संतान मंगलीक है तो वह उग्र स्वभाव, अभिभावकों का कहा न मानने वाले, स्वाभिमानी, खर्चीले, उद्दंड, खाने-पीने के शौकीन, विलासप्रिय, बार-बार चोट खाने वाले,  हो सकते हैं या इनकी करतूतों के कारण मां-बाप को थाने, कोर्ट-कचहरी के चक्कर काटने पड़ जाते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News