अप्रैल महीने के व्रत-त्यौहार आदि

punjabkesari.in Monday, Apr 02, 2018 - 07:33 AM (IST)

2 अप्रैल : सोमवार : स्वामी स्वरूपानंद जी का निर्वाण दिवस (श्री निजात्म प्रेमधाम आश्रम, हरिद्वार)


3 : मंगलवार : संकष्टी (संकटनाशक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, अंगारकी चतुर्थी व्रत, चंद्रमा रात 9 बज कर 45 मिनट पर उदय होगा।


4: बुधवार : सती अनुसूया जी की जयंती


8: रविवार: मासिक काल अष्टमी व्रत


11 : बुधवार: दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर पंचक प्रारंभ


12 : वीरवार : वरुथिनी एकादशी व्रत, स्वामी श्री वल्लभ आचार्य जी की जयंती, मेला मार्कंडा-बिलासपुर (हिमाचल)

 

13: शुक्रवार : प्रदोष व्रत, जलियांवाला बाग (अमृतसर) के शहीदों को शत्-शत् प्रणाम नमन


14 : शनिवार : मासिक शिवरात्रि व्रत, प्रात: 8 बज कर 12 मिनट पर सूर्य मेष राशि में प्रवेश करेगा। सूर्य की मेष संक्रांति एवं वैशाख महीना प्रारंभ, वैशाख संक्रांति का पुण्यकाल बाद दोपहर 2 बज कर 34 मिनट तक है, मेला वैशाखी, विशु मेला प्रारंभ (केरल), मेला रिवालसर (मंडी), मेला राजगढ़ (सिरमौर), मेला कालेश्वर महादेव (देहरा गोपीपुर, हिमाचल), श्री संगमेश्वर महादेव अरुणाय  (पिहोवा) के शिव त्रयोदशी पर्व की तिथि, भारत रत्न डा. बाबा साहिब भीम राव अम्बेदकर जी की जयंती, मेला गुरु की काशी (दमदमा साहिब), खालसा पंथ साजना दिवस

 

15 : रविवार : शब-ए-मिराज (मुस्लिम पर्व)


16 : सोमवार: सोमवती अमावस, स्नानदान आदि की वैशाख अमावस (हरिद्वार, प्रयागराज आदि तीर्थ, गंगा स्नान का विशेष पुण्य), मेला पिञ्जौर (हरियाणा), वैशाख शुक्ल पक्ष प्रारंभ, स्वामी श्री निजात्मानंद जी की जयंती (श्री निजात्म प्रेमधाम आश्रम (हरिद्वार), मेला कशाघा सह (हुरला, कुल्लू) हिमाचल, सूर्योदय से पहले 4 बजकर 5 मिनट पर पंचक समाप्त, डा. राधा कृष्णन जी की पुण्यतिथि


18 : बुधवार : अक्षय तृतीया, भगवान श्री परशुराम जी की जयंती, श्री बद्रीनाथ जी एवं श्री केदारनाथ जी की यात्रा प्रारंभ एवं कपाट खुलने का महापर्व, दश महाविद्या श्री  मातंगी जयंती, नर नारायण, परशुराम एवं हयग्रीव जी की जयंती, त्रेतायुग का प्रारंभ इसी तिथि से माना जाता है, वर्षों तप समाप्त (जैन), अक्षय तृतीया को किए गए जप-तप-दान-तीर्थयात्रा गंगा स्नान आदि का फल अनंतगुणा एवं अक्षय होता है एवं यह स्वयं सिद्ध मुहूर्त तथा बहुत ही पवित्र तिथि है, मुसलमानी महीना शावान शुरू


19 : वीरवार : सिद्धि विनायक श्री गणेश चतुर्थी व्रत, मेला माहुनाग (करसोग) हिमाचल


20 : शुक्रवार : आद्य जगद्गुरु स्वामी  श्री शंकराचार्य जी की जयंती, सूर्य ‘सायन’ वृष राशि में प्रवेश करेगा, श्री सूरदास जी की जयंती, स्वामी श्री रामानुजाचार्य जी की जयंती (दक्षिण भारत), ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ

 

 21 : शनिवार: स्वामी श्री रामानुजाचार्य जी की जयंती (उत्तर भारत), राष्ट्रीय महीना वैशाख प्रारंभ


22 : रविवार : श्री गंगा सप्तमी, श्री गंगा जन्म, श्री गंगा जी की उत्पत्ति, श्री गंगा अवतरण, दोपहर समय श्री गंगा पूजन, हरिद्वार-प्रयागराज-काशी आदि तीर्थ स्थान पर श्री गंगा स्नान पूजा आदि, वार्षिक मेला गुरु का बाग (श्री पटना साहिब, बिहार)


23 : सोमवार : श्री दुर्गाष्टमी, दश महाविद्या श्री बगलामुखी माता जी की जयंती (श्री बगुलामुखी माता जी की पूजा-अर्चना से शत्रु -रोग-कर्ज-बुरी नजर आदि का भय नहीं होता)


24: मंगलवार : श्री जानकी जयंती, श्री सीता नवमी, माता सीता जी की जयंती, समागम (8 दिन) हरिहर घाट-मणिकर्ण (कुल्लू)


25 : बुधवार : श्री महावीर केवल ज्ञान दिवस (जैन)

 

26  : वीरवार : मोहिनी एकादशी व्रत


27 शुक्रवार: प्रदोष व्रत, मीनाक्षी कल्याणम्


28 : शनिवार : श्री नृसिंह अवतार जयंती, श्री नृसिंह चौदश (चतुर्दशी) व्रत, इस दिन श्री नृसिंह भगवान का श्री लक्ष्मी माता सहित पूजन, मेला श्री नृसिंह चौदश ऊधमपुर-मेला पीर भीखन शाह जी (घड़ाम पटियाला)


29 : रविवार : श्री सत्यनारायण व्रत, श्री कूर्म अवतार जयंती, दश महाविद्या श्री छिन्नमस्तिका जी की जयंती


30 अप्रैल : सोमवार : स्नान दान आदि की वैशाख की पूर्णिमा, श्री बुद्धपूर्णिमा (महात्मा श्री बुद्ध जी की जयंती), मेला पीपल जातर (कुल्लू), वैशाख स्नान समाप्त।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News