आज का राशिफल 5 फरवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 03:47 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। सहकर्मियों के साथ आपके मैत्रीपूर्ण संबंध रहेंगे। स्थानांतरण के साथ साथ आज आपको पदोन्नति भी मिलने की उम्मीद है। पुरानी स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं आज हल होती नज़र आएगी।
उपाय- लाल रंग के फूल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापारिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। आज लाभ के उचित अवसर प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा के लिए थोड़ी अधिक मेहनत करने की जरुरत है। युवाओं को अपनी योग्यताओं को अधिक निखाने का मौका मिलेगा।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सामाजिक कार्यों में भाग लेने से आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। परिजनों के साथ आज किसी मनोरंजक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। कार्यक्षेत्र में मनपसंद काम मिलने से आपकी कार्यक्षमता में वृद्धि होगी।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यर्थ में छोटी सी बात को लेकर किसी परिजन के साथ बहसबाजी करने से बात अधिक बिगड़ सकती है, जिस असर आपके रिश्तों पर भी पड़ेगा। अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। पेट से संबंधित कोई रोग आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- धूम्रपान न करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज आप अपनी बुद्धिमत्ता से व्यवसायिक क्षेत्र में जटिल निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। आपके पिछले निवेश से आज आपको लाभ मिलना शुरू होगा। निजी नौकरी में काम की व्यस्तता के कारण थकावट महसूस करेंगे।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। आर्थिक स्थितियां आपके पक्ष में रहेंगी। घर के बड़ों की किसी बात की अवहेलना करने से आप अपना नुकसान कर बैठेंगे। पैसों का लेनदेन करते समय सावधानी बरतें। जीवनसाथी का हर क्षेत्र में आपको सहयोग मिलेगा।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आप अपनी वर्तमान नौकरी बदलने की योजना बना सकते हैं। कभी-कभी मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न होने में मन परेशान रहेगा। कार्यक्षेत्र में अपने ऊपर अधिक जिम्मेदारियां ना लें, सामर्थ्य अनुसार काम करने से सभी काम समय पर पूर्ण होंगे।
उपाय- कानों में सोना धारण करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों पर दूसरों की अपेक्षा अपने विचारों को अधिक प्राथमिकता दें। आज किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने से मानसिक सुकून का अनुभव करेंगे। युवाओं को आलस्य और मौज मस्ती में समय बर्बाद करने से बचने की सलाह दी जाती है।
उपाय- मांस मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। रुका पैसा आज वापस मिलने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा। घर के बड़े सदस्यों को नसों में खिंचाव की समस्या परेशान कर सकती है। दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा हुआ रहेगा।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in