आज का राशिफल 4 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 04:44 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज करीबी परिजन के रूखे व्यवहार के कारण मन व्यथित होगा। जोखिम भरे कामों में निवेश करने से बचें। आज किसी समाज सेवी संस्था के साथ जुड़ने का मौका मिल सकता है। पिता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा, जिसके अनुभवों से प्रेरणा लेकर आप कुछ नया करने का प्रयास करेंगे। व्यापार के सिलसिले में आज छोटी यात्रा करनी पड़ सकती है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।
उपाय- चावल बहते पानी में प्रवाहित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। युवा आज अपने मनपसंद कामों के लिए कुछ समय निकालेंगे। आज किसी भी क्षेत्र में काम द्वारा किये गए परिश्रम के उचित परिणाम मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आज कोई महत्वपूर्ण अधिकार मिलेगा। विद्यार्थियों की रचनात्मक कार्य में रूचि बढ़ेगी।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा, जबकि सरकारी नौकरी आकर रहे जातकों को अपने महत्वपूर्ण कामों को स्थगित करना पड़ेगा। विद्यार्थी विदेश में उच्च शिक्षा की अपनी इच्छा को आपके सामने जाहिर करेंगे।
उपाय- तुलसी की माला धारण करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार में साझेदार के साथ चल रही किसी समस्या का समाधान बातचीत कर निकालने की कोशिश करेंगे। युवाओं को सलाह दी जाती है कि व्यर्थ में किसी के वाद-विवाद में ना पड़ें। व्यक्तिगत और व्यावसायिक कामों में बेहतर तालमेल बना रहेगा।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यवसायिक क्षेत्र में तेज़ी से निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे। कार्यक्षेत्र में कुछ नए और सकारात्मक अवसर मिलने की उम्मीद है। पिछले दिनों किये गए निवेश से आज लाभ मिलना शुरू होगा। दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। बड़ों को बच्चों के साथ बातचीत के दौरान अपने बातचीत के तरीके में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्य को संपन्न करेंगे। दांपत्य जीवन सुख शांति से भरा हुआ रहेगा।
उपाय- बच्चों को खट्टी मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में ऑफिस का माहौल आपके पक्ष में रहेगा। कुछ दिनों से चल रही आर्थिक समस्या का आज हल मिलने से सुकून मिलेगा। संतान के व्यवसाय से संबंधित कोई शुभ सूचना मिलने से घर में खुशी का माहौल बनेगा।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। युवा आज जल्दी से लाभ पाने के लिए गलत कामों से प्रेरित हो सकते हैं, जिस कारण उनको अपयश मिलने की संभावना हैं। आपको अपने विचारों को सकारात्मक कार्यों की तरफ लगाने की सलाह दी जाती है। भाइयों के साथ किसी महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर असहमति बनेगी।
उपाय- शहद का सेवन करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in