आज का राशिफल 25 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Jan 24, 2025 - 02:41 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्ति अपने काम से संतुष्ट रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आपकी मेहनत का श्रेय कोई ओर ले सकता है, सावधान रहें। घर के बड़ों को समय के साथ-साथ अपने स्वभाव में लचीलापन लाने की आवश्यकता है।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा हुआ रहेगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों द्वारा दिया गया कोई काम समय पर पूरा नहीं होने के कारण उनके रोष का सामना करना पड़ेगा। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज भाग्य की मदद से अपने किसी रुके प्रोजेक्ट को शुरू करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपको आपकी मेहनत के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा अथवा कुंभ स्नान का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- पूर्वजों की बनाई परंपराओं का पालन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज कोई पुरानी बीमारी दोबारा से उभर कर आपको परेशान कर सकती है। किसी भी यात्रा के दौरान जल्दीबाज़ी में गाड़ी चलाने से बचें। पिछले दिनों किये गए निवेश से आज लाभ मिलने की उम्मीद है। युगल प्रेमी परिणय सूत्र में बंधने का मन बना सकते हैं।
उपाय- किसी धर्मस्थल में सेवा कार्य करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। रुकी हुई आय के स्त्रोत दोबारा से शुरू होंगे। कारोबार की स्थिति आपके अनुकूल बनी रहेगी। परिजन के वैवाहिक जीवन में कुछ समस्याएं आएंगी। आज पुरानी बातों को याद करके अपने वर्तमान को ख़राब न करें।
उपाय- दुर्गा मंदिर में हरे रंग की चूड़ियां अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहें। विद्यार्थियों को अपने भविष्य सम्बन्धी योजनाओं में सफलता मिलने की संभावना है। कारोबार में किसी डील को लेकर अधिक सोच- विचार करने से वह डील आपके हाथ से निकल सकती है।
उपाय- जीवनसाथी को उपहार दें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज आपका मन काम में कम लगेगा। मौसम में बदलाव के कारण आप खुद को आलस्य और सुस्ती से भरा हुआ महसूस करेंगे। नौकरी में मनपसंद स्थान में परिवर्तन होने की सम्भावना है। पीठ का दर्द आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- गणेश जी को बेसन के लड्डू अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। किसी परिजन के साथ व्यर्थ की बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। पारिवारिक जीवन में सामंजस्य बनाये रखने के लिए आपको अपने अहंकार को दूर करने की आवश्यकता है। ऑफिस जाते समय आपका पुराना वाहन आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने शत्रुओं पर नज़र रखने की आवश्यकता है। आज पुरानी गलतियों से सबक लेकर कुछ नयी गतिविधियों पर काम करने की कोशिश करेंगे। उच्च रक्त चाप की समस्या का शिकार बन सकते हैं।
उपाय- लाल रंग की वस्तुओं का दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in