आज का राशिफल 5 जनवरी, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 03:38 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। अपने लक्ष्यों को लेकर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है। आय के नए स्त्रोत मिलेंगे, जिससे आपका बैंक बैलेंस बढ़ेगा। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को उपयुक्त नौकरी मिलने की सम्भावना है।
उपाय- नारायण कवच का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार में आज आपके सम्पर्कों की मदद से कोई बड़ा आर्डर मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज काम की अधिकता रहेगी जिस कारण आपकी दिनचर्या प्रभावित हो सकती है। आज किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज किसी दुविधा का सामना करना पड़ेगा, जिससे बाहर निकलने में उच्च अधिकारी आपकी मदद करेंगे। दैनिक कामों को पूरा करना आज आपके लिए चुनौतीपूर्ण काम रहेगा। खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।
उपाय- आज गुड़ और चने की दाल का दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर में अचानक मेहमानों के आने से खर्चों की अधिकता बढ़ सकती है। बच्चों की उच्च शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेंगे। परिवार की जरूरतों को पूरा करना आज आपकी प्राथमिकता रहेगी।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर आपकी सलाह घर के बड़ों को बहुत पसंद आएगी। परिजनों के साथ संबंधों में सुधार होगा। प्रॉपर्टी की आज कोई अच्छी डील फाइनल कर सकते हैं। वाणी में मधुरता रहेगी जिस कारण सभी आप से बात करना पसंद करेंगे।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज सहकर्मी के साथ वाद विवाद की स्थिति बन सकती है। पुराने मित्रों से मुलाक़ात आपके लिए सुखद रहेगी। सकारात्मक प्रवृति के व्यक्तियों के साथ मेल-मिलाप बढ़ने से आपको पॉजिटिव ऊर्जा मिलेगी।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाबजल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यापार में जल्दीबाज़ी से लिए गए फैसले दे सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी जिस कारण आपके निजी काम अधूरे रह जायेंगे। कारोबार में लाभ मन मुताबिक मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी सम्बंधित गतिविधियां आपके अनुकूल चलेगी। सरकारी कामों में कुछ रूकावट आ सकती है। अपने खानपान को व्यवस्थित रहने की कोशिश करेंगे। आर्थिक दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। मौसमी बदलाव का आपके स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है।
उपाय- रात में गुड़ का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। बच्चों की आज पढ़ाई में मदद करेंगे। मित्रों के साथ अपनी किसी परेशानी को साझा करेंगे। कार्यक्षेत्र के पदोन्नति के अवसर मिल सकते हैं। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- लाल चन्दन का तिलक लगायें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in