आज का राशिफल 31 दिसंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Monday, Dec 30, 2024 - 02:16 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज कार्यक्षेत्र में किसी साजिश का शिकार हो सकते हैं। अपने विरोधियों पर नज़र रखने की आवश्यकता है। अनावश्यक बहसबाजी से बचने की कोशिश करें। परिवार के सदस्यों के बीच किसी मुद्दे को लेकर असमति होगी।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। नौकरी में काम की अधिकता रहेगी, जिस कारण मानसिक रूप से परेशान रहेंगे। अचल संपत्ति में निवेश करने से पहले घर के बड़ों से सलाह अवश्य लें।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। अपनी महत्वाकांक्षाओं पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। व्यापार में साझेदार के साथ चल रही गलतफहमी आज दूर होगी। नौकरी में कुछ दिनों से चल रही समस्याओं का समाधान मिलेगा। पेट सम्बन्धी किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- सोना बेचने या गिरवी रखने से बचें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विदेश में रहने वाला मित्र आपसे मिलने आएगा। व्यापारी वर्ग के लिए आज का दिन लाभदायक रहेगा। ससुराल पक्ष से कोई मनपसंद उपहार मिलने की सम्भावना है। करीबी परिजन की आर्थिक मदद करेंगे।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज दूसरों के मामलों में खुद को न फंसायें। सामाजिक कार्यों में आपका विशेष योगदान होने से आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आज किसी नए प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं की आज तलाश खत्म होगी।
उपाय- गुड़ चने का प्रसाद बांटें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। लम्बे समय से रुके पारिवारिक कामों को पूरा करने में सफलता मिलेगी। उधार दिया पैसा आज वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। जीवनसाथी के लिए किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना सकते हैं।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। परिजन के साथ चल रहा मनमुटाव आज बातचीत कर के सुलझाने में सफल रहेंगे। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों का मनपसंद स्थान में तबादला होने की सम्भावना है। घर के बड़ों की धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाये।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कारोबार की दृष्टि से आज कोई बड़ी सफलता मिलने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ आपका अच्छा तालमेल बना रहेगा। आय के नए स्त्रोत बनेंगे। प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई बड़ा मामला आज हल होने से सुकून महसूस करेंगे।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज का दिन कुछ चुनौतियों से भरा हुआ रहेगा। विद्यार्थियों का ध्यान पढ़ाई में कम लगेगा। विशेष मौकों पर अकारण क्रोध करने से बात बिगड़ सकती है। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। दाम्पत्य जीवन में तनाव की स्थिति बन सकती है।
उपाय- बूंदी का प्रसाद हनुमान जी को अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in