आज का राशिफल 28 नवंबर, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 02:02 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आय और व्यय के बीच उचित नियंत्रण रहेगा, जिससे आपकी बचत बढ़ेगी। अपने कार्य कौशल से बहुत से व्यावसयिक समस्याओं का समाधान निकालने में सफलता मिलेगी। घर में उचित व्यवस्था बनाये रखने का आपका सराहनीय योगदान रहेगा।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आपके विनम्र व्यवहार से आसपास के व्यक्ति आपसे खुश रहेंगे। घर के नवीनीकरण के कामों में धन व्यय करेंगे। युगल प्रेमियों को विवाह के मामलों में अपने परिवार की स्वीकृति मिलेगी। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में मनोवांछित परिणाम पाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। युवा अपने काम को लेकर आज व्यस्त रहेंगे। उनके कार्य कौशल में सुधार होगा। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों की मेहनत और परिश्रम से खुश होकर अधिकारी उनको नकद धन से पुरस्कृत करेंगे।
उपाय- मंदिर में हलवे का प्रसाद बांटें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। बाहर के खानपान की आदतों पर नियंत्रण रखने की जरुरत है अन्यथा पेट से सम्बंधित समस्या का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में अपनी टीम की मदद से नए प्रोजेक्ट में आ रही चुनौतियों का हल निकालने में सक्षम रहेंगे।
उपाय- ख़राब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यापार को लेकर आज कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी। सामजिक कामों में रूचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आप अपनी योग्यता के बल पर एक अलग पहचान बनायेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- इलायची का सेवन करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। घर के बड़ों के साथ व्यर्थ के तर्क-वितर्क से बचें। किसी बनते काम में अचानक से रूकावट आने से मन परेशान होगा। घर में मेहमानों के आने से बच्चों की पढ़ाई अव्यवस्थित हो सकती है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे।
उपाय- लक्ष्मी माता के सामने देसी घी का दीपक जलाएं।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। अपने वर्तमान नौकरी से यदि असंतुष्ट हैं तो किसी नए काम को करने की योजना बना सकते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई को लेकर ध्यान एकाग्र करने की जरूरत है। मधुमेह से पीड़ित व्यक्ति अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- काले तिल दूध में मिलाकर पीपल के पेड़ पर चढ़ाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कारोबार में मशीनरी सम्बन्धी उपकरण का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। खर्चों की अधिकता पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है। कार्यक्षेत्र में अपने अधिनस्थो की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें। काम की व्यवस्था के कारण घर-परिवार में उचित समय नहीं दें पाएंगे।
उपाय- बजरंग बाण का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यता और क्षमता से सहकर्मी और अधिकारीगण प्रभावित होंगे। किसी खास मित्र की मदद करने से मन को प्रसन्नता होगी। रुका हुआ धन वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in