आज का राशिफल 29 अगस्त, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Wednesday, Aug 28, 2024 - 02:39 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। निजी व्यापार में कुछ नयी योजनाओं पर काम करने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको भविष्य में अच्छा लाभ मिलेगा। सामाजिक कामों में आपकी रूचि बढ़ेगी साथ ही आपके मान-सम्मान में वृद्धि भी होगी। आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। संतान के भविष्य के लिए कुछ धन बैंक में निवेश कर सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन उत्तम रहेगा। पिछले कुछ दिनों से चल रही व्यापारिक परेशानियों से भी मुक्ति मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
उपाय- शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। बच्चे की शिक्षा को लेकर किसी अनुभवी व्यक्ति से चर्चा करेंगे। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। युवाओं को किसी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा, जिस में उनको सफलता मिलेगी।
उपाय- सोना बेचने या गिरवी रखने से बचें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। मित्रों के साथ किसी महत्वपूर्ण काम में व्यस्त रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारी किसी बड़े काम का निपटारा करने के लिए आपसे सलाह मांग सकते हैं। व्यापार में किसी बड़ी डील पर हस्ताक्षर करने का मौका मिलेगा।
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। पति-पत्नी के बीच आपसी तालमेल में कमी दिखाई दे सकती है। आज किसी सामाजिक संस्था के साथ जुड़कर काम करने का मौका मिलेगा। प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में आने से आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। भौतिक सुख-सुविधाओं की तरफ आपका रुझान बढ़ेगा। रोजमर्रा के कामों को समय पर पूरा करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी समस्या को लेकर किसी से बहसबाजी करने से बचें। घर में कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज़ रख कर भूल जायेंगे।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में घी और चावल दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। आज आपको अपने अहम पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है अन्यथा आपके बनते कामों में रुकावट आ सकती है। ननिहाल पक्ष से आज किसी बात को लेकर वाद-विवाद होने की सम्भावना है। स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- बच्चों को खट्टी मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। घर के नवीनीकरण संबंधी योजनाएं बनायेंगे। अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव करने से आपको व्यापार में सफलता मिलेगी। अनजान व्यक्तियों पर जरूरत से अधिक भरोसा करना नुकसान का कारण बनेगा। दाम्पत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा। प्रॉपर्टी का क्रय-विक्रय कर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। राजनीति में आपकी रूचि बढ़ेगी परन्तु आपको सलाह दी जाती है कि कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहें।
उपाय- देसी खांड मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in