आज का राशिफल 5 मई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Sunday, May 05, 2024 - 06:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिवार के सदस्यों का आपसी सहयोग वातावरण को सुखद बनाएगा। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। संतान से आज किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिक काम के कारण शाम तक स्वभाव में चिड़चिड़ापन आएगा।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। माता के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। आज आपका अंहकार आपको महत्वपूर्ण निर्णय लेने से पीछे धकेलेगा। व्यापार में साझेदार के साथ तालमेल बनाने में परेशानी हो सकती है। आज आपको खांसी जुखाम या हल्का बुखार परेशान करेगा।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों का प्रदर्शन अच्छा रहेगा। कार्यक्षेत्र में सभी काम मन मुताबिक पूरा करेंगे। प्रॉपर्टी से सम्बंधित कोई समस्या घर के बड़ों की सलाह से दूर होगी।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। बच्चों के स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। महत्वपूर्ण मुद्दों पर आपके निर्णयों की घर के सदस्य प्रशंसा करेंगे। आर्थिक तंगी आज आपको परेशान कर सकती है। संतान की उच्च शिक्षा के लिए कुछ धन संचय करने में सफलता मिलेगी।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज उधार दिया हुआ पैसा वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। आज कार्यक्षेत्र में सभी जटिल कामों को थोड़ी सी मेहनत से पूरा करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के उचित परिणाम मिलेंगे। भाई बहनों के बीच चल रहा विवाद माता की मध्यस्थता से दूर होगा।
उपाय- गाय को पालक खिलाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमी आज अपने भविष्य को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। कार्यक्षेत्र में मेहनत अनुसार परिणाम न मिलने के कारण तनाव आप पर हावी हो सकता है। व्यापार सम्बन्धी कोई भी नया काम शुरू करने में जल्दीबाज़ी न दिखायें।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थी शिक्षा में चल रही अपनी परेशानी को शिक्षकों के साथ साझा करेंगे। खान-पान के मामलों में संयम रखने की जरुरत है। कार्यक्षेत्र में छुपे शत्रुओं से सावधान रहें, वे अचानक ही आपका अहित करने का प्रयास कर सकते हैं।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। व्यापार में दिन की शुरुआत के परिणाम अच्छे नहीं होने परन्तु दोपहर बाद परिस्थितियां आपके अनुकूल बनती चली जाएगी। कारोबार में मशीनरी से जुड़े व्यवसाय में लाभ मिलेगा।
उपाय- सरसों के तेल में अपनी परछाई देख कर मंदिर में दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यवसाय में आज कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। खुद को साबित करने के लिए आपको मेहनत और परिश्रम करने की आवश्यकता है। आज मन किसी बात को लेकर विचलित रहेगा। मन की शांति के लिए आज किसी धार्मिक स्थान जा सकते हैं।
उपाय- प्रतिदिन शहद खा कर घर से बाहर निकलें।


आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News