आज का राशिफल 9 दिसंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2023 - 07:32 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज व्यापारिक स्थितियां आपके नियंत्रण में रहेंगी।  पिछले निवेशों में आज लाभ मिलने की सम्भावना है। विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे। रुकी रकम आज वापिस मिलने की सम्भावना है। धार्मिक स्थान की यात्रा करने का प्रोग्राम बनेगा। भाइयों से सहयोग मिलेगा।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज अहंकार का शिकार होने से बचें अन्यथा कोई बनता काम बिगड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में काम का अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा। अपने स्वभाव में कुछ सकारत्मकता लाने की कोशिश करेंगे। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरुरत है। व्यवसाय से जुड़े कुछ अहम फैसले लेने पड़ेंगे।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। दांपत्य जीवन में नई ताजगी महसूस करेंगे। आज किया गया निवेश भविष्य में लाभ देगा। सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ नए संपर्क बनेंगे। घर के बड़ों की रूचि अध्यात्मिक कार्यों में बढ़ेगी। विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है। व्यापार में नया निवेश करने से बचें अन्यथा नुकसान होने की संभावना है। आज बेकार की वस्तुओं की खरीदारी पर निवेश न करें और खुद को व्यर्थ के विवादों में शामिल करने से बचें। बच्चे सोशल मीडिया में अधिक समय व्यतीत करेंगे।  
उपाय- धर्म स्थान में सेवा करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। भाई-बहनों के साथ चल रहे संपत्ति संबंधी मतभेद आज सुलझते दिखाई देंगे। आपको किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने मौका मिलेगा, जो आपके काम को बढ़ाने में आपकी मदद कर सकता है। काम के सिलसिले में छोटी यात्रा करेंगे। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों की उच्च अधिकारियों से बहस हो सकती है।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। शॉपिंग मॉल यदि खरीदारी करने जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि खरीदारी से पहले सामान की लिस्ट बनाकर बाजार जाएं। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में मनोवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। काम को लेकर भागदौड़ लगी रहेगी। सभी कार्यों में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा।
उपाय- सफेद चंदन का टीका करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। परिजनों के साथ किसी खास विषय को लेकर बातचीत होगी। दांपत्य जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिलेगा। आज सभी कामों को धैर्य और संयम रख कर पूरा करने की कोशिश करेंगे। पारिवारिक सदस्यों के बीच रिश्तों में मजबूती आएगी। पीठ या घुटनों  का दर्द आज परेशान करेगा।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कामकाज के मामले में आज आपका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। उच्च अधिकारी आप की पदोन्नति के बारे में विचार करेंगे। आज कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है। घर के नवीनीकरण के लिए धन उधार लेना पड़ेगा। बच्चे के भविष्य के लिए कुछ नया निवेश कर सकते हैं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा चालान कट सकता है।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आप परिवार और मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। युवा वर्ग अपने मित्रों के साथ किसी साहसिक यात्रा पर जाने की योजना बनाएंगे। आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज नयी नौकरी मिलने की सम्भावना है। साझेदारी के व्यवसाय में कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़ेगा।
उपाय- देसी चीनी मंदिर में दान करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News