आज का राशिफल 18 नवंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2023 - 06:44 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज आपके विनम्र स्वभाव से आस पास के लोग प्रभावित होंगे। आज किसी जरूरतमंद की आर्थिक मदद करेंगे। घरेलू वस्तुओं की खरीदारी में पैसे व्यय करेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके मान-सम्मान और पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।
उपाय- लाल रंग का कलावा धारण करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कपड़े का व्यापार कर रहे व्यक्तियों को कारोबार के विस्तार के लिए किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से परिवार में चल रही समस्या का हल निकालने में आपका विशेष योगदान रहेगा। नौकरी प्राप्ति के लिए युवाओं को छोटी यात्रा करनी पड़ेगी।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। आज प्रॉपर्टी में निवेश करने का मन बना सकते हैं। दांपत्य जीवन में खुशियां आएंगी। पैसों का लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। विद्यार्थियों को थोड़ी सी मेहनत करने से अधिक लाभ मिलेगा। सामाजिक कार्यों में आपका रुझान बढ़ेगा, जिससे आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।
उपाय- चने की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज आप छोटी-छोटी चुनौतियों को लेकर घबराहट महसूस करेंगे। विद्यार्थी शिक्षा से सम्बंधित किसी प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इन्टरनेट की मदद लेंगे। शोध से जुड़े व्यक्तियों को आज छोटी सफलता मिलने की उम्मीद है।
उपाय- खराब विद्युत का सामान घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। बहुत दिनों से लंबित कार्यों को दोबारा शुरू करने का मौका मिलेगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में मेहनत के अनुरूप ही परिणाम प्राप्त होंगे। युवाओं को करियर को आगे बढ़ाने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी।
उपाय- मुख्य दरवाजे पर आम के पत्तों का तोरण लगायें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आत्मविश्वास की कमी महसूस करेंगे। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे। नव-दंपत्तियों के घर नए मेहमान के आने की अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। पड़ोसियों के साथ चल रहा विवाद सुलझेगा।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। व्यवसाय और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाने की आवश्यकता है। बिना सोचे-समझे नयी योजना पर निवेश करने से हानि उठानी पड़ेगी। लेन-देन के मामलों में दूरी बनाये रखें। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की आवश्यकता है।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में जीत मिलने की सम्भावना है। अपनी वाणी में सौम्यता रखें। बनते कामों में रूकावट आने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी नए प्रोजेक्ट को पूरा करने में अपने जूनियर्स की मदद करनी पड़ेगी।
उपाय- मांस-मछली का सेवन न करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम खेलकूद में अधिक लगेगा। व्यापारिक मुद्दों में सफलता मिलेगी। मुश्किल परिस्थिति में भाइयों अथवा मित्रों की मदद मिलेगी। घर का वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा। उच्च रक्तचाप की समस्या आपको परेशान कर सकती है।
उपाय- नीम के वृक्ष की सेवा करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in