आज का राशिफल 23 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 10:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात कुछ सकारात्मक निर्णय लेने के लिए प्रेरित करेगी। व्यापारियों को उनके व्यवसाय में तरक्की मिलेगी। संतान की शिक्षा से सम्बंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना मिलेगी। पिता की मदद से व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आज किसी छोटी सी बात को लेकर स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। परिवार के सदस्यों के बीच पुरानी बातों को लेकर मनमुटाव की स्थिति बनेगी। कार्यक्षेत्र में लापरवाही से काम न करें अन्यथा छोटी सी गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उपाय- घर में चांदी के बर्तन रखें और उनका उपयोग करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले जातकों को मनोवांछित स्थान पर स्थानान्तरण मिलने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई में सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी, जिससे आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
उपाय- बेसन के हलवे का सेवन करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। अपने जीवन के रहन-सहन के स्तर को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। आलस्य के कारण कोई महत्वपूर्ण काम अधूरा रह जायेगा। व्यापार की किसी डील को प्राप्त करने के लिए यात्रा करनी पड़ेगी। निजी नौकरी कर रहे व्यक्तियों को अपने सीनियर सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। नौकरीपेशा व्यक्तियों को पदोन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। बहुत दिनों से घर से खोई कोई कीमती वस्तु वापिस मिलेगी। रुके हुए सभी कार्यों को गति मिलेगी। व्यापार में कुछ दिनों से चल रही समस्या का हल निकालने में मित्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
उपाय- गणेश जी को मोदक अर्पित करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। कुछ अनावश्यक खर्चे आपकी उलझने बढ़ा सकते हैं। कला के क्षेत्र से जुड़े व्यक्ति घर की सजावट के लिए किसी नयी कलाकृति को खरीदने में रूचि दिखायेंगे।
उपाय- सफेद चंदन का टीका करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कोई सहकर्मी आपकी तरक्की से जलन करेगा और आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकता है, सावधान रहें। आर्थिक स्थिति संतोषजनक रहेगी। संतान की शिक्षा को लेकर संतुष्ट रहेंगे। अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करें।
उपाय- केले के वृक्ष का पूजन करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के उलझे मामलों में स्थितियां आज आपके पक्ष में आती दिखाई देगी। किसी पुरानी बीमारी से आज मुक्ति मिलेगी। नकारात्मक विचारों वाले व्यक्तियों से दूर रहने की कोशिश करें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। रोज़ एक ही तरह की दिनचर्या के कारण काम में नीरसता आएगी। किसी सामाजिक समारोह में शामिल होने का मौका मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा, जिसका असर आपकी कार्यक्षमता पर दिखाई देगा।
उपाय- देसी चीनी मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in