आज का राशिफल 15 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 10:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी उन्नति से कुछ लोग जलन की भावना रखेंगे और वे आपकी पीठ पीछे आपकी आलोचना करने की कोशिश करेंगे। परिवार के किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य में गिरावट आने से चिंता उत्पन्न हो सकती है।
उपाय- लाल रंग के रुमाल अपने पास रखें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। माता और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर मतभेद होगा। आपको सलाह दी जाती है कि छोटी कहती बातों को ज्यादा तूल न दें। व्यावसायिक गतिविधियां आपके नियंत्रण में रहेगी। संतान को शिक्षा के क्षेत्र में मिली उपलब्धि से घर में खुशी का वातावरण रहेगा।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। काम की अधिकता रहेगी जिस कारण अपने व्यक्तिगत कामों को पूरा नहीं कर पाएंगे। व्यापार में आपके संपर्कों के कारण नयी डील प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करेंगे जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। व्यवस्थित दिनचर्या में कुछ सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में जिद और जल्दबाजी में लिए गए फैसले बदलने पड़ेंगे। विद्यार्थियों को मेहनत के बेहतर परिणाम मिलेंगे। विदेश में रहने वाले मित्र से फोन में बातचीत होगी।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सभी काम मन मुताबिक तरीके से संपन्न होंगे। आज पदोन्नति अथवा वेतन में वृद्धि के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अच्छे परिणाम मिलेंगे। बाहर के खान-पान से परहेज रखें नहीं तो पेट से जुड़ी हुई समस्याएं परेशान करेगी।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। परिवार के साथ विदेश में घूमने का प्रोग्राम बनेगा। वाणी में मधुरता बनी रहेगी, सभी लोग आपकी बातें सुनना पसंद करेंगे। विद्यार्थी रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मधुरता बढ़ेगी।
उपाय- दुर्गा सप्तशती का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र के विस्तार के लिए करीबी रिश्तेदार से से आर्थिक मदद मिलने की संभावना है। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत और परिश्रम की उच्च अधिकारी सराहना करेंगे। बहुत दिनों से स्वास्थ्य से जुड़ी हुई किसी समस्या से छुटकारा मिलेगा।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। सामाजिक सेवा संबंधी कार्यों में रूचि बढ़ेगी। व्यापार में हमेशा से अधिक मेहनत करनी होगी जिसके आपको उचित परिणाम भी प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ आपकी विचारधारा मेल खाएगी।
उपाय- किसी जरूरतमंद की मदद करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। अगर अगर व्यापार में बड़ा निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो अनुभवी व्यक्तियों की सलाह अवश्य लें अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। सामाजिक कार्यों में आपकी रूचि बढ़ेगी। विवाह योग्य संतान के लिए आज विवाह का उत्तम प्रस्ताव आएगा।
उपाय- शक्कर मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in