आज का राशिफल 5 सितंबर, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 05, 2023 - 07:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से आज का दिन उत्तम रहेगा। आय की स्थिति बेहतर रहेगी। व्यापार में लाभ मिलेगा। सोचे हुए सभी काम पूरे करेंगे। नौकरीपेशा व्यक्तियों को आज पदोन्नति मिलने की सम्भावना है।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में शत्रु परेशान करने की कोशिश करेंगे। नौकरी में आपके अच्छे कामों का श्रेय कोई अपना ही लेने की कोशिश करेगा। कोई नया निवेश करने से बचना चाहिए। किसी को आज ऐसा उधार न दें, वापसी मिलने की सम्भावना कम है।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। महत्वपूर्ण कामों को पूरा करने के लिए आज का दिन अनुकूल रहेगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में केंद्रित रहेगा। युवा वर्ग अपने लक्ष्यों को लेकर स्पष्ट दिखाई देंगे। संतान को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा।
उपाय- चने की दाल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज का दिन मिले-जुले परिणाम लेकर आया है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज का दिन उत्तम रहेगा। परिवार के सदस्यों के बीच किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति बन सकती है। लंबे समय से रुका कोई काम आज पूरा होने की उम्मीद है।
उपाय- बिजली का कोई ख़राब उपकरण घर में न रखें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आय के एक से अधिक स्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। युवा जीवन में कुछ नया करने की कोशिश करेंगे। व्यापार में अपने सामर्थ्य से कोई बड़ी डील प्राप्त करेंगे। नौकरी में भी अपने निर्धारित लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त कर लेंगे।
उपाय- ख़राब घड़ी घर में न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में व्यर्थ की भागदौड़ लगी रहेगी। खर्चों में वृद्धि हो सकती है। महिलाओ को आज त्वचा सम्बन्धी कोई रोग परेशान करेगा। आलस्य के कारण किसी महत्वपूर्ण काम को कल तक के लिए टालना आपको भारी पड़ सकता है।
उपाय- सफेद वस्तुओं का दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान की शिक्षा में आ रही परेशानी को दूर करने की कोशिश करेंगे। आज अपने विचारों को नया आकार देने के लिए थोड़ा अधिक प्रयास करने होंगे। आज व्यापार की गति थोड़ी धीमी रहेगी। युगल प्रेमियों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। बनते कामों में रूकावट आने से आत्मविश्वास में कमी आएगी। विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अतिरिक्त मेहनत की आवश्यकता है। अपनी नकारात्मक कमियों को दूर करने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
उपाय- घर में जंग लगा हथियार न रखें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। सामाजिक और व्यक्तिगत संबंधों से लाभ मिलेगा। व्यवसाय में अधीनस्थ और प्रतिद्वंदियों के साथ अच्छे संबंध बने रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आज किसी भी फाइल पर हस्ताक्षर करने से पहले उसका अच्छे से अध्ययन करें।
उपाय- मसूर की दाल मंदिर में दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in