आज का राशिफल 15 अगस्त, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Tuesday, Aug 15, 2023 - 07:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिवार के कामों को पूरा करने में दिन का अधिकतम समय व्यतीत होगा। पत्नी के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें, आवेश में आकर किसी को ऐसी बात न बोलें, जिसके लिए आपको बाद में पछताना पड़े।
उपाय- सूर्य को ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। रुकी हुई रकम वापस मिलने से आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। परिवार में चल रही किसी परेशानी का हल निकालने से घर का माहौल खुशनुमा बना रहेगा। दूसरों के बोलने पर कारोबार के निर्णय न लें, अपनी बुद्धि और विवेक का इस्तेमाल करें।
उपाय- माता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। करीबी मित्रों के साथ मेलजोल बढ़ेगा। अनुभवी व्यक्तियों के साथ मिलने का मौका मिलेगा, जिससे आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा। नवविवाहित दम्पति के घर नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी आ सकती है।
उपाय- भगवान विष्णु की आराधना करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। आज पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिसको परिवार के किसी सदस्य के साथ साझा करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में विपरीत परिस्थिति को गुस्से की बजाय धैर्य और संयम से निपटाने की कोशिश करें।
उपाय- सरस्वती माता की आराधना करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। दिन की शुरुआत अच्छी रहेगी। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी में पदोन्नति मिलने की सम्भावना है। उच्च अधिकारियों का आप पर विश्वास बढ़ेगा और वे आपको किसी नए प्रोजेक्ट में शामिल करने का प्रस्ताव देंगे।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ़ करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। मन की किसी परेशानी को जीवनसाथी के साथ साझा करेंगे। कारोबार के विस्तार के लिए घर के बड़ों से चर्चा कर सकते हैं। शाम को मित्रों के साथ फ़ोन पर बातचीत कर हल्का महसूस करेंगे। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- गाय का घी मंदिर में दान करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। रोजमर्रा जीवन के काम समय पर पूरा न होने से मन उदास होगा। आत्म मनन करने के लिए आज का दिन बेहतर रहेगा। नौकरी प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहे व्यक्तियों को ऑनलाइन इंटरव्यू से सफलता मिलने की सम्भावना है। संतान की जरूरतों का ख्याल रखें।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। आज सोचे हुए सभी काम पूरे करने में आसपास के व्यक्तियों और परिजनों का सहयोग मिलेगा। कोई नया काम शुरू करने का मन बना सकते हैं। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। प्रॉपर्टी में सोच-समझ कर निवेश किया जा सकता है।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी। परिवार को पूरा समय न देने के उनके गुस्से का सामना करना पड़ेगा। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में कम और खेलकूद में अधिक लगेगा। नौकरी में तरक्की के अच्छे अवसर मिलेंगे।
उपाय- भाइयों का ध्यान रखें और उनके साथ अच्छे संबंध रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in