आज का राशिफल 18 जुलाई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2023 - 06:43 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। दिन मानसिक शांति से पूर्ण रहेगा। आत्मविश्वास से भरे रहेंगे। सभी कामों में सफलता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में जटिल समस्याओं का आसान हल निकाल पाने में सक्षम रहेंगे। परिजन आपके निवेश सम्बन्धी योजनाओं की प्रशंसा करेंगे।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यवसाय में लाभ की स्थिति थोड़ी धीमी रहेगी परन्तु शाम तक मनोवांछित परिणाम प्राप्त कर लेंगे। प्रतिद्वंदी आपके बनते कामों में रुकावटें डालने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहने की आवश्यकता है।
उपाय- शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। संतान की शिक्षा को लेकर कोई बड़ा फैसला लेंगे। पारिवारिक गतिविधियां आपके नियंत्रण में रहेंगी। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। घरेलू और व्यावसायिक जीवन में उचित तालमेल बनाए रखने में सफलता मिलेगी।
उपाय- पीतल के बर्तन घर में उपयोग करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। काम की अधिकता के कारण शाम तक स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है। कारोबार में नयी मशीनरी की मदद से उत्पादकता में वृद्धि होगी। बिना मांगे किसी को कोई सलाह न दें। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में थोड़ा कम लगेगा।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। कार्यक्षेत्र में किसी नए कार्यरत कर्मचारी के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। काम की अधिकता के कारण परिवार को उचित समय न देने के कारण परिवार के सदस्यों से शिकायत सुनने को मिलेगी।
उपाय- मंदिर में कपूर जलाएं।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में विपरीत लिंगी कर्मचारी के साथ कहासुनी हो सकती है। किसी नयी योजना में निवेश करने से बचें। युवाओं का सोशल मीडिया में अधिक सक्रिय रहने के कारण अपने करियर की योजनाओं में ध्यान कम लगेगा।
उपाय- सफेद चंदन का टीका करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। संतान से शिक्षा के क्षेत्र में कोई शुभ समाचार मिलेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के अतिरिक्त दबाव महसूस करेंगे। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें।
उपाय- काला-सफ़ेद कम्बल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कारोबार में व्यापारी किसी नयी तकनीक को अपना सकते हैं। जीवनसाथी से किसी परेशानी को साझा करेंगे। कारोबार में प्रतिद्वंदी शांत रहेंगे। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे।
उपाय- कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगा कर खाने को दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। विद्यार्थी आज कुछ नया सीखने की कोशिश करेंगे। मित्रों के साथ किसी रोमांचक स्थान पर घूमने का कार्यक्रम बनायेंगे। व्यापार में नए संपर्क बनेंगे, जो भविष्य में लाभ देंगे। युवा अपनी योग्यता के बल पर नयी नौकरी प्राप्त करेंगे।
उपाय- सात्विक भोजन करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News