आज का राशिफल 4 अप्रैल, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 07:42 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। रुका धन वापस मिलने में थोड़ी बाधाओं को सामना करना पड़ेगा। कोर्ट-कचहरी के मामलों से दूरी बनायें रखें। पिता के साथ किसी बात को लेकर वैचारिक मतभेद हो सकते हैं। आज मन में एक अनजाना भय बना रहेगा।
उपाय- आदित्य हृदयम का पाठ करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों के सहयोग में कमी होने के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह जायेंगे। परिजनों के साथ बेकार की बहसबाजी से बचें। विद्यार्थी व्यर्थ के कामों में अपना समय नष्ट न करें।
उपाय- पीपल के वृक्ष पर दूध चढ़ाएं।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। बच्चों के लिए ऑनलाइन खरीदारी करेंगे। पुराने मतभेदों का निवारण करने से सुकून मिलेगा। कार्यक्षेत्र में किसी विशेष काम को करने में व्यस्त रहेंगे। पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा।
उपाय- हल्दी का तिलक लगायें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कारोबारी प्रतिस्पर्धा में आप आसानी से जीत प्राप्त कर लेंगे। सोची हुई सभी योजनाओं में सफलता मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। विद्यार्थी कोई नयी भाषा सीखने में अपनी रूचि दिखायेंगे।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कारोबार में विरोधियों की गतिविधियों पर नज़र बनाये रखें। संतान उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने की जिद कर सकती है। अविवाहित व्यक्तियों के लिए विवाह का उपयुक्त प्रस्ताव आएगा।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। भौतिक वस्तुओं की खरीदारी में पैसा व्यय करेंगे। दूसरों पर अपनी निर्भरता दूर करने की कोशिश करें। अविवाहित जातक विपरीत लिंगी की तरफ आकर्षित हो सकते हैं। विद्यार्थियों का मन पढ़ाई को लेकर भटक सकता है।
उपाय- नहाने के पानी में गुलाब जल डालें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में पुराने कामों को पूरा करने में अधिकांश समय व्यतीत करेंगे। नौकरी में स्थानांतरण होगा, साथ ही आपकी जिम्मेदारियों में भी वृद्धि होगी। अपने विचारों को खुलकर दूसरों के सामने रखेंगे।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता मिलने की उम्मीद है। उलझे मामलों को उलझाने में परिजनों का साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में भी माहौल आपके अनुकूल रहेगा। अपनी दिनचर्या में कुछ सकारात्मक बदलाव करेंगे।
उपाय- काले और नीले रंग से परहेज करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। व्यावसायिक परिस्थितियों को अपने अनुकूल बदलने के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी। शाम तक कोई अच्छी डील फाइनल हो सकती है। मांगलिक कार्यों में शामिल होने का मौका मिलेगा।
उपाय- लाल रंग का रुमाल अपने पास रखें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News