आज का राशिफल 14 सितंबर, 2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। पिछले कुछ दिनों से चल रही आर्थिक परेशानी आज सुलझती दिखाई देगी। रुके कामों को योजनाबद्ध तरीके से पूरा करने की कोशिश करेंगे। नौकरी में उच्च अधिकारियों के सहयोग से मनोबल ऊंचा रहेगा।
उपाय- सीधे हाथ में लाल मौली बांधे।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। पारिवारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान की किसी परेशानी से बाहर निकलने में उसकी मदद करेंगे। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से दिन सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- चावल में हल्दी मिलाकर जल प्रवाहित करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। अपनी कार्यकुशलता से नौकरी में कुछ जटिल समस्याओं का हल निकालेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। आज अपनी महत्वाकांक्षाओं पर नियंत्रण रखने की जरूरत है।
उपाय- बेसन के लड्डू बांटें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। विदेश में यदि कोई व्यापार कर रहे हैं तो कोई बड़ी उपलब्धि मिलने की सम्भावना है। पति-पत्नी के बीच भावनात्मक संबंधों में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी।
उपाय- मंदिर में मूली दान करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। आज व्यापारिक यात्रा में जाना लाभदायक सिद्ध होगा। भाई-बहन के बीच चल रहे विवाद को माता की मध्यथता से सुलझाने की कोशिश करेंगे। आज आपको अपनी किसी जिद्द के कारण किसी नुकसान को झेलना पड़ेगा।
उपाय- फिटकरी से दांत साफ करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कला और रचना के क्षेत्र में विद्यार्थी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। व्यापार में संभव हो तो बड़े निवेश को स्थगित करें। युगल प्रेमियों के संबंधों में मजबूती आएगी। निजी और व्यवसायिक जीवन में संतुलन बनाने की जरुरत है।
उपाय- उबले आलू सफेद गाय को खिलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। नौकरी में किसी अनचाही जगह पर स्थानान्तरण हो सकता है, जिस कारण आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आज आत्मविश्लेषण करने के लिए उचित दिन है। पैर में दर्द परेशान कर सकता है।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। व्यापार में किसी भी नयी डील को करते समय सावधानी बरतें। रोजगार की तलाश कर रहे व्यक्तियों को आज सफलता मिलने की उम्मीद है। साझेदार के साथ किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है, जिसको आपसी सूझ बूझ से सुलझाने की कोशिश करेंगे।
उपाय- उड़द की दाल जल में प्रवाहित करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। घर में कोई मांगलिक कार्य आयोजित होगा। घर में रिश्तेदारों के आने-जाने से माहौल सुखद बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी में लिए गए निर्णयों से भविष्य में पछताना पड़ेगा। व्यर्थ की बहसबाजी से बचने की कोशिश करें।
उपाय- शिवलिंग पर गुलाब के फूल अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News