आज का राशिफल 30, मई 2020- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 11:55 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक 1
माह की 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 1 होता है। मूलांक 1 के स्वामी सूर्य देव हैं। आज का दिन शिक्षा प्राप्ति के लिए उत्तम है। अपनी पूरी लग्न से कार्य में जुट जाएं, सफलता अवश्य मिलेगी।
उपाय- पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद लें।

मूलांक 2
माह की 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 2 होता है। मूलांक 2 के स्वामी चन्द्र देव हैं। किसी कार्य को करने में जल्दबाजी न करें, सोच-समझ कर फैसला लें अन्यथा हानि उठानी पड़ेगी। मन को शांत रखें।
उपाय- गणेश जी की आराधना करें।

मूलांक 3
माह की 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 3 होता है। मूलांक 3 के स्वामी बृहस्पति देव हैं। विद्यर्थियों के लिए दिन अच्छा है। हर कार्य मे परफेक्शन ढूंढने की आदत आज आपको तनाव में डाल देगी। घर के बुजुर्गों की सेहत का ध्यान रखें।
उपाय- नीले व काले रंग के कपड़े आज न पहनें।

मूलांक 4
माह की 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 3 होता है। मूलांक 4 के स्वामी राहु देव हैं। आज मुफ्त का माल मिलने की संभावना है। पिता पक्ष की ओर से चिंता बन सकती है। स्वास्थ्य सामान्य रहेगा।
उपाय- हल्दी व केसर का तिलक लगाएं।

मूलांक 5
माह की 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 5 होता है। मूलांक 5 के स्वामी बुध देव हैं। आज के दिन दिमाग व समझदारी से काम लें तभी सफलता मिलेगी। व्यर्थ की बातों में दिन खराब न करें। अपनी आर्थिक स्थिति का आंकलन करके निवेश करें।
उपाय- हरे रंग के वस्त्र धारण करें।

मूलांक 6
माह की 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 6 होता है। मूलांक 6 के स्वामी शुक्र देव हैं। जीवनसाथी के सहयोग से काम पूरे होंगे। विद्यार्थियों के लिये शिक्षा में लाभ पाने का दिन है। धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।
उपाय- जीवनसाथी को कोई उपहार दें।

मूलांक 7
माह की 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 7 होता है। मूलांक 7 के स्वामी केतु हैं। धन आने के मार्ग बनेंगे। कोई नया व्यवसाय करने के बारे में सोच सकते हैं। आज काम में आपको सफलता मिलेगी परन्तु अभिमान को अपनी सोच में जगह न दें।
उपाय- शराब के सेवन से बचें।

मूलांक 8
माह की 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 8 होता है। मूलांक 8 के स्वामी शनि देव हैं। कार्यों के पूर्ण होने में अड़चने आएंगी परन्तु धर्म का साथ न छोड़ें सफलता मिलेगी। किसी स्त्री से आज लाभ होगा।
उपाय- मास मदिरा के सेवन से परहेज करें।

मूलांक 9
माह की 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का मूलांक 9 होता है। मूलांक 9 के स्वामी मंगल देव हैं। आज भागदौड़ ज्यादा होगी। विरोधी पक्ष परेशानी का कारण बनेंगे। कढ़े परिश्रम से शिक्षा के अच्छे फल प्राप्त होंगे।
उपाय- सूर्य को जल अर्पित करें।

आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट - www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News