Angkor Wat mandir news: अंगकोर वाट मंदिर परिसर से 10 हजार परिवारों को जबरन बेदखल न करें
punjabkesari.in Thursday, Nov 16, 2023 - 09:14 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पेरिस (प.स.) : यूनैस्को ने कंबोडिया के अधिकारियों से विश्वप्रसिद्ध अंगकोर वाट मंदिर परिसर में रह रहे लोगों को वहां से जबरन बेदखल नहीं करने का आग्रह किया है। एमनैस्टी ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा था कि पिछले वर्ष से कंबोडियाई अधिकारियों द्वारा अनुमानित 10,000 परिवारों को बेदखल करना अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है। इसमें कहा गया है कि बेदखल किए गए लोगों को बहुत कम या कोई मुआवजा नहीं मिला है और सरकार के दो मुख्य पुनर्वास स्थलों पर सड़क, पानी और बिजली की आपूर्ति और स्वच्छता के मामले में अपर्याप्त सुविधाएं हैं।
एमनैस्टी की रिपोर्ट में तत्कालीन प्रधानमंत्री हुन सेन द्वारा पिछले वर्ष दिए गए एक भाषण का हवाला दिया गया है जिसमें कहा गया था कि यदि निवासी यहां से चले नहीं गए तो साइट को विश्व धरोहर का दर्जा खोने का खतरा है। उन्होंने कहा कि स्वेच्छा से ऐसा नहीं करने वालों को कोई मुआवजा नहीं मिलेगा।