Amla Navami 2022: इन दिन क्या करें क्या नहीं, ज़रूर जानें
punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2022 - 04:46 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कार्तिक मास में हिंदू धर्म के कई तरह के त्यौहार पड़ते हैं, जिनमें से करवाचौथ, अहोई, दिवाली, भाई दूज मुख्य माने जाते हैं। लेकिन इस मास के कुछ पर्व ऐसे भी हैं जिनका उपरोक्त पर्वों के जैसे ही पौराणिक महत्व रखते हैं, मगर इनके बारे में लोग बहुत कम जानकारी रखते हैं। तो आपको बता दें इन्हों में से एक व्रत व पर्व है आंवला नवमी का जिसका हिंदू धर्म में अधिक महत्व है। बता दें इस वर्ष आंवला नवमी का ये पर्व 02 नवंबर दिन बुधवार को मनाया जाएगा। इस दिन आंवले पेड़ की पूजा करने का विधान है। कहते हैं कि इस दिन किया गया हर कार्य अक्षय हो जाता है। इसलिए इसे अक्षय नवमी के नाम भी जाना जाता है। मान्यताएं है कि अक्षय नवमी के दिन मां लक्ष्मी ने आंवले पेड़ के नीचे बैठकर भगवान शिव और विष्णु जी की पूजा की थी। लेकिन बता दें कि अक्षय नवमी के शुभ दिन पर कुछ ऐसे काम है जो व्यक्ति को भूलकर भी नहीं करने चाहिए क्योंकि शास्त्रों के अनुसार इन कामों को करने से आपके जीवन की सारी सुख-संपत्ति छीन जाती है। अतः चलिए जानते हैं कि आंवला नवमी के दिन क्या नहीं करना चाहिए।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आंवला नवमी के दिन न तो किसी से पैसा उधार लेना चाहिए और न ही किसी को पैसे उधार देने चाहिए क्योंकि इस दिन धन का उधार करने से जीवन में आर्थिक समस्याएं आती है।
अक्षय नवमी के दिन साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दिन घर को अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। जिससे घर में मां लक्ष्मी का वास हो सके।
तो वही आंवला नवमी के दिन भूलकर भी आंवले का पेड़ नहीं काटना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ साथ मां लक्ष्मी भी क्रोधित होकर आपका घर छोड़ देती है। तो ऐसे में अक्षय नवमी के दिन ये गलती भूलकर भी न करें।
आंवला नवमी के दिन आंवले के पेड़ के आस- पास की जगह को गंदा न करें। उसे साफ-सुथरा रखें।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

आगे आपको बता दें कि अक्षय नवमी के दिन आंवले पेड़ के नीचे बैठकर ताश, जुआ भूलकर भी नहीं खेलना चाहिए क्योंकि इससे न केवल आपको जीवन में पैसों की तंगी का सामना करना पड़ता है। बल्कि सुख-समृद्धि भी चली जाती है।
बताते चलें कि आंवला नवमी के दिन भूलकर भी तामसिक भोजन, मदिरा-पान का सेवन नहीं करना चाहिए। अन्यथा इसके आपको दुष्परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
इसके अलावा आंवला नवमी के दिन शुभ कर्म करने पर शुभ कर्मों का फल कई गुना मिलता है तो वहीं बुरे कर्म करने का भी फल कई गुना मिलता है। इसलिए इस दिन भूलकर भी कोई गलत कार्य न करें।

आंवला नवमी के दिन आंवले को गलती से भी घर से बाहर नहीं फेंकना चाहिए। चाहे वो खराब ही क्यों न हो। क्योंकि ऐसा करने से आप देवी लक्ष्मी व भगवान विष्णु की कृपा से वंचित रह जाते हैं। इतना ही नहीं अक्षय नवमी के दिन भूलकर भी आंवले के पेड़ पर चढ़ना नहीं चाहिए।
इसी के साथ आंवला नवमी के दिन किसी निर्धन व्यक्ति, किसी ब्राह्मण का निरादर बिल्कुल भी न करें।
