America: अमेरिका की वाणिज्य मंत्री रायमोंडो अभी तक नहीं भूलीं होली का उत्सव
punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 11:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमेरिका की वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो ने भारत की अपनी यात्रा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर होली खेलने से जिस प्रसन्नता का अनुभव किया, उसे सांझा किया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हाल ही में भारत गई थी। मैं एक दिन पहले चली गई थी ताकि मुझे होली के उत्सव में हिस्सा लेने का अवसर मिल सके।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने परिवार के साथ मेरी मेजबानी की। मैंने अपने समकक्ष ऊर्जावान पीयूष गोयल से पूछा कि मुझे क्या करना चाहिए? उन्होंने कहा कि आपके कपड़े थोड़े गंदे हो सकते हैंपर यह कोई बड़ी बात नहीं है। ऐसे जूते पहनो जो आपको पसंद न हों।’’
रायमोंडो ने कहा, ‘‘मैंने कहा, ठीक है। 3 दिन बाद भी मेरे बालों से रंग निकल रहा था। वह शानदार अनुभव था और होली पर मैंने परिवार, संस्कृति, परंपरा और उत्सव के संदर्भ में भारत की उत्कृष्ट झलक देखी।’’