Amarnath Yatra Chadi Mubarak: महंत दीपेंद्र गिरि ने की छड़ी मुबारक कार्यक्रम की घोषणा
punjabkesari.in Wednesday, Jun 28, 2023 - 08:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
श्रीनगर/जम्मू (कमल): महंत दीपेंद्र गिरि महंत छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ ने साधुओं और आम जनता के लिए छड़ी-मुबारक अमरनाथ यात्रा-2023 के कार्यक्रम की घोषणा की है। दीपेंद्र गिरि ने अवगत कराया कि इस वर्ष की तीर्थयात्रा अधिक महत्व रखती है क्योंकि इस वर्ष ‘2 श्रावण’ महीने पड़ रहे हैं और यह असाधारण खगोलीय घटना 19 वर्षों के बाद हुई है। सदियों पुरानी परंपरा के अनुसार छड़ी मुबारक स्वामी अमरनाथ की वार्षिक तीर्थयात्रा की पारंपरिक शुरूआत से जुड़े भूमि-पूजन, नवग्रह पूजन और ध्वजारोहण जैसे अनुष्ठान आषाढ़ पूर्णिमा (व्यास-पूर्णिमा) के शुभ अवसर पर पहलगाम में किए जाएंगे। आषाढ़ पूर्णिमा (व्यास-पूर्णिमा) इस वर्ष 3 जुलाई सोमवार को पड़ रही है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
शनिवार, 19 अगस्त, 2023 को श्री अमरेश्वर मंदिर दशनामी अखाड़ा श्रीनगर में छड़ी स्थापना के लिए अनुष्ठान करने से पहले छड़ी मुबारक को 16 अगस्त को ऐतिहासिक शंकराचार्य मंदिर और 17 अगस्त को शारिका भवानी मंदिर ले जाया जाएगा। इसके बाद 21 अगस्त को नागपंचमी के शुभ अवसर पर दशनामी अखाड़ा श्रीनगर में पूजन कर महंत दीपेंद्र गिरि पवित्र छड़ी लेकर स्वामी अमरनाथ के पवित्र मंदिर में श्रावण की सुबह पूजन और दर्शन करेंगे।
26 और 27 अगस्त को पहलगाम, 28 अगस्त को चंदनवाड़ी, 29 अगस्त को शेषनाग और 30 अगस्त को पंचतरणी में रात्रि विश्राम के बाद 31 अगस्त को पूर्णिमा के दिन पवित्र गुफा में पूजा-अर्चना की जाएगी जिसके बाद अमरनाथ यात्रा संपन्न होगी।