Amarnath Yatra 2024: नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर अमरनाथ यात्रा, 1477 श्रद्धालु रवाना
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 07:11 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जम्मू (उदय): वार्षिक अमरनाथ यात्रा के संपन्न होने में अब मात्र 20 दिन का समय रह गया है जब श्रावण पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन पवित्र छड़ी मुबारक की मौजूदगी में पूजा-अर्चना के बाद यात्रा का समापन होगा। इस वर्ष की वार्षिक अमरनाथ यात्रा पिछले वर्ष के मुकाबले नया कीर्तिमान बनाने की ओर बढ़ रही है।
जानकारी के अनुसार अभी तक 4.70 लाख के करीब श्रद्धालु अमरनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं जबकि गत वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या 4.50 लाख थी। उम्मीद की जा रही है कि इस वर्ष यह आंकड़ा 5 लाख को पार कर जाएगा।
Kamika ekadashi: संसार का हर सुख देगी ये पूजा, पढ़ें कथा
Kamika Ekadashi : कामिका एकादशी पर करें ये उपाय, मनोवांछित फल प्राप्ति के साथ धन आगमन के बनेंगे योग
Kamika Ekadashi: इस शुभ मुहूर्त में करें सावन की पहली एकादशी की पूजा, मिलेगी सभी पापों से मुक्ति
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड और संबंधित जिला प्रशासन के इंतजामों से यात्रियों की संख्या में बढ़ौतरी हुई है। श्रद्धालुओं ने सोशल मीडिया पर अपने अनुभव भी साझा किए हैं जिससे देश के अन्य श्रद्धालुओं में दर्शनों की उत्सुकता बढ़ी है। अपुष्ट जानकारी के अनुसार कठिन अमरनाथ यात्रा में इस वर्ष लगभग 22 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है जिसमें अधिकांश की हार्ट अटैक से मौत हुई है।
जम्मू के भगवती नगर स्थित यात्री निवास से 1477 श्रद्धालु बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए बालटाल एवं पहलगाम के लिए रवाना हुए। बालटाल के लिए 377 श्रद्धालु जिनमें 270 पुरुष, 104 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे जबकि पहलगाम के लिए 1100 श्रद्धालु रवाना हुए जिनमें 872 पुरुष, 150 महिलाएं, 66 साधू और 16 साध्वियां शामिल हैं। ये सभी श्रद्धालु 52 छोटे-बड़े वाहनों में सवार होकर बालटाल एवं पहलगाम के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना हुए।