Akshardham Temple:अक्षरधाम मंदिर में खेली गई फूलों की होली

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 08:46 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): अक्षरधाम मंदिर में रविवार की शाम फूलों की होली खेली गई बड़ी संख्या में जुटे आस्था मानव ने एक दूसरे पर फूलों की पंखुड़ियां डालकर फूल की होली का आनंद लिया। ‘श्री स्वामिनारायण होली मंगल मिलन’ उत्सव के लिए अलौकिक साज श्रृंगार किया गया था। भगवान स्वामिनारायण तथा उनके प्रथम अनुगामी गुणातीतानंद स्वामी महाराज की मूर्तियों को अलंकृत झूले (हिंडोले) में विराजमान किया गया था। बी.ए.पी.एस.अक्षरधाम संस्थान द्वारा इस प्रकार का भव्य आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है परंतु इस वर्ष यह समारोह अति विशेष था।समारोह में सभी वर्ग, आयु, जाति और व्यवसाय के लोग उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का प्रारंभ धुन प्रार्थना एवं कीर्तन गान से हुआ। अक्षरधाम के प्रभारी संत पूज्य मुनिवत्सलदास स्वामी ने युगों से चले आ रहे होली पर्व के इतिहास पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने भारतीय संस्कारों और मूल्यों के संरक्षण के लिए सत्संग को एकमात्र आधार बताया। उन्होंने कहा कि यदि संस्कार नहीं होंगे तो संतति और सम्पत्ति दोनों गवाने का समय आएगा। बी.ए.पी.एस. के वरिष्ठ संतों ने भगवान स्वामिनारायण तथा उनके अनुगामियों के रोचक प्रसंगों को साझा किया। उत्सव में उपस्थित सभी ने भगवान स्वामिनारायण और गुणातीतानन्द स्वामी की मूर्तियों पर रंगों तथा फूलों से स्नेह अर्पित किया। समारोह का समापन भव्य आरती के साथ किया गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News