Vaishno Devi Bhawan: रंग-बिरंगी लाइटों से चमकेगा वैष्णो देवी भवन, देशी व विदेशी फूल भी बढ़ाएंगे शोभा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2024 - 08:27 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2024_4image_06_58_479635640vaishnodevibhawan.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): आज से चैत्र नवरात्रे शुरू हो रहे हैं और इन नवरात्रों के दौरान हर वर्ष की तरह वैष्णो देवी भवन पर सजावट शुरू की जा चुकी है। इस बार वैष्णो देवी भवन पर सजावटी लाइटों का उपयोग किया जा रहा है। सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग के अनुसार वैष्णो देवी भवन पर सजावटी लाइटें लगाने का कार्य जोरों से जारी है।
इस बार श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड भवन सहित वैष्णो देवी यात्रा के मुख्य पड़ाव अर्द्धकुंवारी, बाणगंगा व दक्षिणी ड्योढ़ी पर सजावटी लाइटें लगाने जा रहा है। वैष्णो देवी भवन पर की जा रही सजावट में देशी व विदेशी फूलों को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं अटका स्थल को भी फूलों सहित कई प्रकार के फलों से सजाया जा रहा है।
कटड़ा के मुख्य चौराहों पर भी की जा रही सजावट
चैत्र नवरात्रों को लेकर वैष्णो देवी यात्रा के मुख्य पड़ाव कटड़ा के मुख्य चौराहों पर भी सजावट का कार्य जारी है। इस सजावट के चलते जम्मू मार्ग, पैंथल रोड सहित मुख्य चौक और ड्योढ़ियों का निर्माण हर वर्ष की तरह किया जा रहा है। आपको बता दें कि हर वर्ष चैत्र व शारदीय नवरात्रों के दौरान इन ड्योढ़ियों का निर्माण कटड़ा के प्रमुख स्थलों पर किया जाता है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com